12 teachers of Jalore performed folk dance at the state level | जालोर की टीचर्स ने जयपुर में…

टीम के सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत करते हुए महिलाएं।
जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में राज्य स्तरीय शिक्षक दिवस सम्मान कार्यक्रम 2025 की पूर्व संध्या पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में जालोर की शिक्षिकाओं की टीम हीरा दे दल ने भाग लेकर राजस्थानी थीम पर लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके बाद शुक्रवार को जालोर पहुंच
.
पाली संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए टीम के सदस्यों ने राज्य शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की उपस्थिति में राजस्थानी गीतों की पेरोडी पर लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसकी मंत्री दिलावर सहित राज्य भर से आए शिक्षकों की टीम ने सराहना की। हीरा दे समूह द्वारा पनिहारी जिए लो, कठपुतली एवं जालोर के लोक नृत्य गैर एवं लूर की प्रस्तुति दी गई, जिसे वहां मौजूद दर्शकों ने बहुत पसंद किया। जालोर सीबीईओ ममता अग्रवाल ने भी कार्यक्रम में मौजूद रहकर टीम के प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की।
टीम के जालोर पहुंचने पर माला पहनाकर किया स्वागत
गौरतलब है कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए जयपुर में हुए ऑडिशन में प्रस्तुति देने के बाद टीम का चयन राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा किया गया था। दल की सभी महिलाएं कला के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशेष योग्यता रखती है एवं शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार कर जालोर का नाम रोशन कर चुकी है।
ये रहे टीम में शामिल टीम प्रभारी व राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षिका शैलजा माथुर के नेतृत्व में गठित दल में मीनाक्षी शर्मा, दमयंती वैष्णव, लता गहलोत, सुनीता शर्मा, मंजू चौधरी, प्रीति हाडा, सुमित्रा कुमारी, राधा कुमारी, संतोष परमार, प्रेम कुमारी व ममता सोलंकी शामिल रहे।
इन संगठनों ने किया स्वागत राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेकर शुक्रवार में दोपहर जालोर रेलवे स्टेशन पर विभिन्न संगठनों की ओर से दल के सदस्यों का स्वागत किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष विनीता ओझा, सचिव मंजू चौधरी, कानाराम परमार, महिला अधिकारिता विभाग, जालोर से सुपरवाइजर नीरा माथुर, जेंडर स्पेशलिस्ट द्रोपदी भंडारी, भाजपा जिला मंत्री गीता बारोट, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रवि सोलंकी, जिला प्रवक्ता दिनेश महावर, सुरेश सुंदेशा, मनोहर राणा, पूर्व पार्षद दिनेश बारोट, महेंद्र राठौड़, जिला स्तर पर सम्मानित हुई शिक्षिका प्रियंका शर्मा, वरूण शर्मा, महेंद्र परिहार व गिरीश माथुर सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जालोर ममता अग्रवाल ने बताया कि इस बार पाली संभाग से पहली बार हीरा दे ग्रुप ने संभाग स्तर पर चयनित होकर राज्य स्तर पर अपना प्रस्तुती देकर जालोर जिले का नाम रोशन किया।
राज्य स्तर पर प्रदर्शन कर लौटी जालोर की टीम।