खेल

रॉस टेलर ने रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, न्यूजीलैंड के लिए नहीं करेंगे रिटर्न; वर्ल्ड कप के…

न्यूजीलैंड के लिए खेल चुके दिग्गज क्रिकेटर रॉस टेलर ने रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया है. उन्होंने ICC टी20 वर्ल्ड कप एशिया-ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालीफायर में न्यूजीलैंड के लिए नहीं बल्कि समोआ के लिए खेलने का निर्णय लिया है. बता दें कि इस क्वालीफायर टूर्नामेंट को जीतकर समोआ अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) के लिए क्वालीफाई कर सकता है. रॉस टेलर ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है.

रॉस टेलर ने लिखा, “यह अब ऑफिशियल हो गया है. मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं अब नीली जर्सी में आकर समोआ क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करूंगा. यह सिर्फ उस खेल में वापसी नहीं है, जिससे मुझे बहुत प्यार है. अपनी विरासत, संस्कृति, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात होगी.”

टेलर इसलिए समोआ के लिए खेलने की योग्यता रखते हैं, क्योंकि उनकी मां समोआ से आती हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के लिए कोई आखिरी मैच खेले 3 साल से ज्यादा समय हो चुका है, इसलिए रॉस टेलर अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी दूसरे देश के लिए खेल सकते हैं.

न्यूजीलैंड के लिए खेले 450 मैच

41 वर्ष के हो चुके रॉस टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 450 मैच खेले. टेस्ट, वनडे और टी20 में कुल मिलाकर उन्होंने 18,199 रन बनाए. वो न्यूजीलैंड की उस टेस्ट टीम का भी हिस्सा रहे, जिसने 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था.

टी20 वर्ल्ड कप एशिया ईस्ट एशिया पैसिफिक रीजनल क्वालीफायर फाइनल चरण में समोआ अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ओमान के खिलाफ मैच से करेगा. समोआ को ग्रुप सी में पापुआ न्यू गिनी और ओमान के साथ रखा गया है. समोआ इस ग्रुप के टॉप-2 में रहकर सुपर-6 में जगह बना सकता है. वहीं जो टीम सुपर-6 चरण के टॉप-3 में रहेगी, वो वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

यह भी पढ़ें:

पांड्या ब्रदर्स ने दी 80 लाख रुपये की गुरु दक्षिणा, कोच की बहनों की करवाई शादी और गिफ्ट में दी कार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button