अन्तराष्ट्रीय

थाईलैंड में प्रधानमंत्री चुनाव में अनुतिन चार्नवीराकुल ने मारी बाजी, 32वें PM के तौर पर…

वरिष्ठ थाई नेता अनुतिन चार्नवीराकुल ने संसद में चुनाव जीतकर थाईलैंड के 32वें प्रधानमंत्री बनने का अपना रास्ता साफ कर लिया है. थाईलैंड की संसद में शुक्रवार (5 सितंबर, 2025) को हुए चुनाव में यह नतीजा टीवी पर एक लाइव प्रसारित किए गए एक अनौपचारिक गणना के मुताबिक सामने आ चुका है.

एसोसिटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, भूमजैथाई पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुतिन चार्नवीराकुल ने थाईलैंड के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के 492 सक्रिय सदस्यों में से 247 से ज्यादा वोट हासिल किए, जो देश में बहुमत के लिए जरूरी संख्या है. हालांकि, आखिरी नतीजा चुनाव के पूरा होने के बाद आधिकारिक रूप से घोषित किया जाएगा.

थाईलैंड के राजा से औपचारिक नियुक्ति किए जाने पद संभालेंगे अनुतिन

अनुतिन चार्नवीराकुल और उनकी सरकार से यह उम्मीद की जा रही है कि वह राजा महा वजीरालॉन्गकॉर्न की ओर से औपचारिक नियुक्ति किए जाने के कुछ ही दिन बाद थाईलैंड के 32वें प्रधानमंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे और कार्यभार संभालेंगे.

पूर्व प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा को कोर्ट के आदेश पर किया गया बर्खास्त

रिपोर्ट के मुताबिक, इस चुनाव से पहले थाईलैंड की सत्ता पूर्व प्रधानमंत्री पैटोंगटार्न शिनावात्रा के हाथों में थी, जो देश के 31वें प्रधानमंत्री थे और जिन्हें पिछले सप्ताह देश की अदालत के आदेश के बाद पद से बर्खास्त कर दिया गया था. पैटोंगटार्न को पड़ोसी देश कंबोडिया के सीनेट अध्यक्ष हुन सेन के साथ राजनीतिक रूप से एक विवादास्पद फोन कॉल के मामले में नैतिकता के नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया था.

पैटोंगटार्न के कैबिनेट में मंत्री पद पर कार्यरत थे अनुतिन

अनुतिन चार्नवीराकुल इससे पहले पैटोंगटार्न की कैबिनेट में मंत्री पद पर कार्यरत थे, लेकिन कंबोडिया के सीनेट अध्यक्ष के साथ फोन कॉल के लीक होने और उस पर सार्वजनिक आलोचना होने के बाद अनुतिन ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और यहां तक कि उन्होंने अपनी पार्टी को भी उनकी गठबंधन सरकार से अलग कर लिया था.

यह भी पढ़ेंः ‘भारत पर ट्रंप का 50 परसेंट टैरिफ ज्यादा टिकेगा नहीं, क्योंकि…’, इस अर्थशास्त्री ने कर दी भविष्यवाणी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button