Villagers troubled by the dilapidated culvert of Nangli river in Mundla | मुंडला में नांगली नदी…

मुंडला से हरिगढ़ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर नांगली नदी की पुलिया पिछले तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त है।
झालावाड़ के खानपुर उपखंड के मुंडला गांव में स्थिति चिंताजनक हो गई है। मुंडला से हरिगढ़ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर नांगली नदी की पुलिया पिछले तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त है।
.
पुलिया से बाहर निकले लोहे के तार राहगीरों के लिए खतरा बन रहे हैं। ग्रामीणों ने अस्थायी तौर पर पत्थर रखकर व्यवस्था की है, लेकिन यह समाधान पर्याप्त नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि राहगीर अक्सर इन तारों की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं। यह सड़क मुंडला को हरिगढ़, पितामपुरा, सिंघानी और बर्दगुवालिया से जोड़ती है।
बारिश के कारण सड़क कई जगहों से बह गई है। गहरे गड्ढों के कारण वाहन ड्राइवरों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत मुंडला की सरपंच अर्चना नागर और सचिव प्रमोद गौड़ को कई बार अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे।