पूरी दुनिया के 11 प्रतिशत मुस्लिम भारत में… 2050 तक विश्व में होंगे कितने हिंदू और मुसलमान?…

पूरी दुनिया में 25 साल बाद हिंदुओं और मुसलमानों की आबादी में बहुत अंतर आ जाएगा. वर्तमान में ईसाइयों के अलावा सबसे ज्यादा आबादी मुसलमानों की है और हिंदू चौथे नंबर पर आते हैं. प्यू रिसर्च का अनुमान है कि 2050 तक मुस्लिमों की जनसंख्या बढ़कर 2 अरब 76 करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगी, जबकि हिंदुओं की जनसंख्या एक अरब 40 करोड़ के करीब होगी.
प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार हिंदुओं और मुसलमानों की जनसंख्या में करीब डेढ अरब का अंतर होगा यानी पूरी दुनिया में हिंदुओं से डेढ़ अरब ज्यादा जनसंख्या मुसलमानों की होगी. रिपोर्ट में 2010 और 2050 में दोनों धर्म के लोगों की जनसंख्या के आंकड़े दिए गए हैं और बताया गया कि 40 सालों में दोनों धर्मों की जनसंख्या कितने फीसदी बढ़ जाएगी.
कितने बढ़ जाएंगे मुसलमान?
रिपोर्ट में दोनों धर्मों के फर्टिलिटी रेट के आधार पर जनसंख्या के आंकड़े पेश किए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार साल 2010 में मुसलमानों की जनसंख्या एक अरब 59 करोड़ 97 लाख थी, जो 2050 तक यानी अगले 25 साल में बढ़कर दो अरब 76 करोड़ 14 लाख 80 हजार हो जाएगी. रिपोर्ट में बताया गया कि 2050 में पूरी दुनिया की कुल आबादी में से 29.7 फीसदी मुसलमान होंगे, जो 2010 में 23.2 प्रतिशत थे.
कितने होंगे हिंदू?
हिंदू आबादी की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार 2010 में पूरी दुनिया में एक अरब तीन करोड़ 22 लाख 10 हजार हिंदू रहते थे, जो 2050 तक बढ़कर एक अरब 38 करोड़ 43 लाख 60 हजार हो जाएंगे. इस हिसाब से 2050 में हिंदुओं की आबादी पूरी दुनिया की कुल जनसंख्या की 14.9 फीसदी होगी, जो 2010 में 16.4 फीसदी थी. इन आंकड़ों से पता चलता है कि हिंदुओं की आबादी में बढ़ोतरी मुसलमानों के मुकाबले कम होगी.
भारत में होंगे कितने हिंदू और मुसलमान?
भारत में भी मुस्लिमों की जनसंख्या में काफी इजाफा होगा. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की 121 करोड़ आबादी में से 79.8 प्रतिशत हिंदू हैं और 14.2 प्रतिशत मुस्लिम रहते हैं. प्यू रिसर्च के अनुसार साल 2010 में पूरी दुनिया की कुल हिंदू आबादी का 94 फीसदी हिस्सा भारत में रहता था. 2050 तक भारत में मुस्लिमों की जनसंख्या बढ़कर 31 लाख 10 हजार हो जाएगी, जो पूरी दुनिया की कुल मुस्लिमों का 11 प्रतिशत हिस्सा होगी. देश में हिंदुओं की जनसंख्या बढ़कर एक अरब 30 करोड़ हो जाएगी.
दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी किसकी?
रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में जिस धर्म के लोग सबसे ज्यादा होंगे, वो ईसाई है. वैसे वर्तमान में भी सबसे ज्यादा आबादी ईसाइयों की ही है. 2050 तक ईसाइयों की जनसंख्या दो अरब 91 करोड़ 80 लाख 70 हजार हो जाएगी, जो 2010 में दो अरब 16 करोड़ 83 लाख 30 हजार थी. इस हिसाब से 40 सालों में ईसाइयों की जनसंख्या 74 करोड़ 97 लाख 40 हजार बढ़ जाएगी और पूरी दुनिया की कुल जनसंख्या में से 31.4 प्रतिशत ईसाई होंगे



