मनोरंजन
कपिल शर्मा से झगड़े के बाद कीकू शारदा ने छोड़ा शो, रियलिटी शो 'राइज़ एंड फ़ॉल' में…

<p>Kiku Sharda left Kapil Sharma Show, will now be seen in reality show ‘Rise and Fall'</p>
<p>world of comedy से एक बड़ी खबर सामने आई है। Famous comedian Kiku Sharda ने The Kapil Sharma Show को छोड़ने का फैसला कर लिया है।media reports के अनुसार, show के set पर किसी Controversy के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। Kiku Sharda अपने funny characters और शानदार comic timing की वजह से Has been a favorite of the audience for years। चाहे उनका women का getup हो या फिर कोई funny character, उन्होंने हर बार audience को हंसाया है। अब Kiku Sharda एक नए Rise and Fall of Reality Show’ में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि यह The show is full of drama and fierce competition से भरपूर होगा। इसमें Kiku का एक नया अंदाज देखने को मिलेगा, जिसे लेकर उनकेfans काफी excited हैं। हालांकि, kapil sharma show में उनकी absence definitely feel की जाएगी क्योंकि उन्होंने इस show को अपनी comedy से और भी खास बना दिया था। अब सभी की नजरें इस बात पर होंगी कि Rise and Fall में Kiku Sharda का सफर कितना मजेदार और सफल रहता है।</p>