बिजनेस

Pratap Sarnaik Tesla Car Price; Model Y | Maharashtra Minister | भारत में पहली टेस्ला कार…

[ad_1]

नई दिल्ली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में टेस्ला मॉडल Y RWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपए है।

इलॉन मस्क की EV कंपनी टेस्ला ने इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y की भारत में पहली डिलीवरी की है। शुक्रवार (5 सितंबर) को महाराष्ट्र के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रताप सरनाइक ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला के नए शोरूम से मॉडल Y की पहली डिलीवरी ली है।

प्रताप सरनाइक ने इस मौके पर कहा कि उनका मकसद लोगों, खासकर युवाओं में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि बच्चे इन कारों को जल्दी देखें और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट की अहमियत समझें। यह कार मैं अपने पोते को गिफ्ट करूंगा।’

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना जरूरी

सरनाइक का कहना है कि सही उदाहरण पेश करना और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना ज्यादा जरूरी है। महाराष्ट्र सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जैसे अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल छूट। इसके अलावा राज्य परिवहन विभाग ने करीब 5,000 इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदी हैं।

भारत में टेस्ला की शुरुआत धीमी, सिर्फ 600 ऑर्डर मिले

टेस्ला की भारत में एंट्री को लेकर काफी हाइप था, लेकिन शुरुआत कुछ धीमी रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई में बुकिंग शुरू होने के बाद से अब तक सिर्फ 600 ऑर्डर आए हैं। यह आंकड़ा टेस्ला के ग्लोबल स्केल के सामने काफी छोटा है, जहां कंपनी हर कुछ घंटों में इतनी गाड़ियां डिलीवर करती है।

टेस्ला इस साल भारत में 350 से 500 गाड़ियां भेजने का प्लान बना रही है। ये गाड़ियां शंघाई से आएंगी और पहली खेप सितंबर की शुरुआत में पहुंच चुकी है। फिलहाल डिलीवरी सिर्फ मुंबई, दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम तक सीमित रहेगी।

टेस्ला को भारत में क्यों आ रही दिक्कत?

टेस्ला की राह में सबसे बड़ी रुकावट है, इसकी कीमत। मॉडल Y की शुरुआती कीमत 60 लाख रुपए से ज्यादा है, जो भारत में बिकने वाली एवरेज इलेक्ट्रिक कार (लगभग 22 लाख रुपए) से कहीं ज्यादा है। हाई इम्पोर्ट ड्यूटी के चलते कीमतें बढ़ रही हैं।

2025 की पहली छमाही में 45 से 70 लाख रुपए की रेंज में सिर्फ 2,800 प्रीमियम गाड़ियां बिकीं। इस बीच, चीनी कंपनी BYD ने अपनी Sealion 7 SUV के 1,200 से ज्यादा यूनिट्स बेचे, जिसकी शुरुआती कीमत 49 लाख रुपए है।

15 जुलाई को भारत में लॉन्च हुई थी मॉडल Y

15 जुलाई को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला का पहला शोरूम ओपन हुआ था। इसी दिन मॉडल Y को भारत में लॉन्च किया गया था। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक चल सकती है। कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 एडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

अभी केवल मॉडल Y कार भारत में बेची जाएगी। इसकी कीमत 60 लाख रुपए से शुरू है। ये अमेरिका की तुलना में 28 लाख रुपए ज्यादा है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला शोरूम क उद्घाटन किया था। इसके साथ ही कारों की बुकिंग शुरू हो गई थी।

इलेक्ट्रिक कार मॉडल Y को भारत में दो वैरिएंट- रियर व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर व्हील ड्राइव (RWD) में पेश किया गया है। इसकी RWD वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपए है। वहीं लॉन्ग रेंज वैरिएंट की कीमत 68 लाख रुपए है। जबकि, ग्लोबल मार्केट में ये कार ऑल व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी आती है।

यहां हम टेस्ला मॉडल Y की पूरी डिटेल्स बता रहे हैं…

एक्सटीरियर में क्या नया:

  • अपडेटेड व्हील्स, टायर्स और ब्रेक्स + स्मूथ राइड के लिए रिट्यून्ड सस्पेंशन
  • सिंगल, क्रॉस-कार लैंप दुनिया की पहली इनडायरेक्ट रिफ्लेक्टिव टेललाइट

इंटीरियर में क्या नया:

  • एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग, रिफाइंड मटेरियल्स और वेंटिलेटेड फर्स्ट-रो सीट्स
  • पावर फोल्डिंग सेकंड-रो सीट्स
  • पीछे 8 इंच की ब्लूटूथ-कंपैटिबल टचस्क्रीन
  • चारों तरफ एकॉस्टिक ग्लास की वजह से शांत केबिन
  • इनविजिबल स्पीकर्स, जो मिनिमलिस्ट लुक के साथ मैक्सिमम ऑडियो परफॉर्मेंस देते हैं

ये खबर भी पढ़ें…

टेस्ला की भारत में पहली कार लॉन्च: मॉडल Y के दो वैरिएंट, फुल चार्ज पर 500km और 622km की रेंज, कीमत ₹60 लाख से शुरू

इलॉन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला ने पहली इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि ये कार एक बार फुल चार्ज में 622 किलोमीटर तक चल सकती है। कार में सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग के साथ लेवल-2 एडास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button