मिलिए भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों की पत्नियों से, राहुल द्रविड़ की वाइफ हैं सर्जन; जानें गौतम गंभीर…

जबसे सोशल मीडिया का दौर आया है, क्रिकेटरों को भारत में जैसे सुपरस्टार का दर्जा मिल गया है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल की लगभग हर एक हरकत पर फैंस नजर बनाए रखते हैं. मगर करीब एक-दो दशक पहले सोशल मीडिया का ज्यादा चलन नहीं था. कुछ ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा कुछ शेयर नहीं करते हैं. आज विराट, रोहित और अन्य क्रिकेटरों की पत्नियां भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. मगर यहां आप जान पाएंगे कि सालों पहले टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके राहुल द्रविड़ से लेकर सौरव गांगुली और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों की वाइफ कौन हैं और उनका प्रोफेशन क्या है?
गौतम गंभीर की वाइफ
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर की वाइफ का नाम नताशा जैन है. दोनों की शादी साल 2011 में हुई थी. नताशा हाउस वाइफ हैं, लेकिन ज्वैलरी डिजाइनिंग में उन्हें काफी दिलचस्पी है. उन्हें डायमंड और हीरों को काटने की तकनीकों में भी काफी दिलचस्पी है.
राहुल द्रविड़ की वाइफ
राहुल द्रविड़ की वाइफ का नाम विजेता पेंढारकर है. दोनों का परिवार करीब 35 सालों से एक-दूसरे को जानता था. 4 मई 2003 को उनकी शादी हुई थी. द्रविड़ की वाइफ पेशे से डॉक्टर हैं, और उन्होंने मेडिकल सर्जरी में अपनी डिग्री प्राप्त की थी. लेकिन आगे चलकर उन्होंने दोनों बेटों समित और अन्वय की परवरिश के लिए अपना प्रोफेशन छोड़ दिया था.
सौरव गांगुली की वाइफ
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी का नाम डोना गांगुली है. दोनों की शादी साल 1997 में हुई थी. डोना गांगुली एक ट्रेडिशनल डांसर हैं और ओडिसी नृत्य शैली में महारत रखती हैं. वो एक डांस स्कूल चलाती हैं, जिसका नाम दीक्षा मंजारी है.
जहीर खान की वाइफ
इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए 610 विकेट लेने वाले जहीर खान की पत्नी का नाम सागारिका घटगे है. सागारिका पेशे से अभिनेत्री हैं और उन्हें चक दे इंडिया फिल्म में प्रीति सबरवाल के रोल के लिए भी पहचाना जाता है. 2019 में उन्होंने डिजिटल स्क्रीन पर डेब्यू किया था, जहां उन्होंने एसीपी साक्षी रंजन का किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें: