स्वीडन में बसने की चाहत होगी पूरी, बस कमानी होगी इतनी सैलरी, भारतीयों को छूना होगा ये आंकड़ा

बहुत से भारतीय जब स्वीडन में काम करने आते हैं तो उनका सपना होता है कि वहां एक लंबा और स्थायी जीवन बिताया जाए. यह सफर आमतौर पर वर्क परमिट से शुरू होता है. धीरे-धीरे जब वे स्वीडन में रहने लगते हैं और वहां की संस्कृति में घुल मिल जाते हैं तो उनका अगला बड़ा कदम होता है स्थायी निवास (पीआर) पाना.
शुरुआत में पीआर की प्रक्रिया थोड़ी मुश्किल लग सकती है, लेकिन अगर आप यह जान लें कि इसके लिए कौन योग्य है, क्या जरूरी कागजात होते हैं और इससे क्या फायदे मिलते हैं तो सब कुछ समझना और करना आसान हो जाता है.
इतनी होनी चाहिए महीने की सैलरी
17 जून 2025 से, स्वीडन सरकार ने वर्क परमिट से जुड़ी आर्थिक योग्यता की शर्तों को और सख्त कर दिया है. अब अगर आप वर्क परमिट लेना चाहते हैं या पहले से मौजूद परमिट को रिन्यू कराना चाहते हैं तो आपकी महीने की सैलरी स्वीडन के औसत वेतन की कम से कम 80% होनी चाहिए. इस समय यह न्यूनतम वेतन सीमा 29,680 SEK प्रति माह (टैक्स से पहले) है, जो भारतीय रुपये में लगभग 2.76 लाख रुपये के बराबर है.
स्थायी निवास के साथ फायदे
स्वीडन में स्थायी निवास (पी.आर.) होने के कई फायदे हैं. वर्क परमिट की तरह इसमें हर दो साल में दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ती. वर्क परमिट को बार-बार रिन्यू कराने की प्रक्रिया न सिर्फ समय लेने वाली होती है, बल्कि इससे आपकी यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हो सकती हैं. अगर आपके पास पी.आर. है तो ये सब दिक्कत खत्म हो जाती है. आप अधिक स्वतंत्र महसूस करते हैं और भविष्य की योजना आसानी से बना सकते हैं.
1. आप किसी एक कंपनी के साथ बंधे नहीं रहते, यानी आप अपनी मर्जी से नौकरी बिना नया वर्क परमिट लिए बदल सकते हैं.
2. आपको यूरोपीय संघ (EU) के नागरिकों जैसा अधिकार मिलता है, जिसमें सबसे बड़ा फायदा है शेंगेन क्षेत्र के देशों में बिना वीजा घूमने की सुविधा.
3. आपके परिवार को भी स्थिर इमिग्रेशन स्थिति मिलती है, जिससे बच्चों की पढ़ाई, नौकरी और परिवार का जीवन यापन आसान हो जाता है.
स्वीडन में रहने के लिए मुख्य शर्तें
बता दें कि स्वीडन में पीआर को लेकर कई नियम हैं, जिसमें आपको योग्यता प्राप्त करना होगा, स्वीडन में वैध वर्क परमिट पर रहना और काम करना होगा.
1. इसके लिए आपके पास 48 महीने का वर्क परमिट (आमतौर पर दो 2 साल के परमिट के रूप में दिया जाता है) होना चाहिए.
2. पिछले सात सालों में, स्वीडन में आपको कम से कम 44 महीने काम करना होगा.
3. आपको वर्क परमिट नवीनीकरण के लिए पात्र होना चाहिए, जिसका अर्थ है कि आपको सभी रोजगार शर्तें पूरी करनी होंगी.
4. आपको यह साबित करना होगा कि आप आर्थिक रूप से अपना भरण-पोषण कर सकते हैं और आवास संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं.
5. आप पर कोई आपराधिक मामला नहीं होना चाहिए और आप यह साबित कर सकें कि आपने स्वीडन में एक सभ्य जीवन जिया है.
पीआर के लिए आवेदन आपके वर्तमान परमिट की समाप्ति से 30 दिन पहले जमा किए जा सकते हैं. हालांकि साल 2022 से स्वीडिश माइग्रेशन एजेंसी योग्यता में कमी को पूरा करने के लिए ब्रिज परमिट प्रदान नहीं करती है. यदि आप 48 महीने की आवश्यकता को पूरा नहीं करते हैं तो आपको आवेदन करने से पहले स्वीडन में अपने छठे साल तक इंतजार करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:- भारत को तोड़ने की बात कर रहा था ये विदेशी नेता, मोदी सरकार ने अकाउंट ब्लॉक कर कहा- पागल आदमी