Water is rising towards the colonies of Bharatpur city/Bharatpur/Deeg/Gres Bihar Coloni/Sector…

पंछी के नगला की तरफ से भरतपुर की कई कॉलोनियों की तरफ बढ़ रहा पानी।
करौली के पांचना बांध से पानी की अवाक और बारिश के कारण भरतपुर और डीग जिले के कई इलाकों में जलभराव की समस्या आ रही है। भरतपुर शहर की कई कॉलोनियों की तरफ भी पानी बढ़ रहा है। जिससे स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ रही है। आज प्रशासन के अधिकारियों ने जलभराव क्ष
.
सेक्टर-13 सहित कई कॉलोनियों की बढ़ रहा पानी
सुंदर सिंह ने बताया की भरतपुर का सारा पानी नाले के माध्यम से पंछी का नगला के पास आता है। हाईवे के पास पुलिया बनी हुई है जो सेक्टर नंबर 13 में खुलती है। पुलिया को लोग बार-बार खोल देते हैं। कई बार उसे बंद भी करवाया गया है। नाले को काटने के बाद सारा पानी श्रीनगर, तिलक नगर, ग्रीस विहार, पैराडाइस कॉलोनी की तरफ बढ़ रहा है। इसलिए इस पुलिया को बंद रखा जाए तो, यह सभी कॉलोनियां सुरक्षित हो जाएगी।
BDA आयुक्त कनिष्क कटारिया ने किया जलभराव क्षेत्रों का दौरा।
BDA आयुक्त ने किया जलभराव क्षेत्रों का निरिक्षण
भरतपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त कनिष्क कटारिया ने बताया कि, बारिश का पानी हाईवे की तरफ आया है। एक पुलिया हाईवे क्रॉस करके सेक्टर नंबर-13 की तरफ जाती है। वहां से शिकायत आई थी। अगर वहां पानी जाएगा कॉलोनियों में पानी भर सकता है। इसका निरीक्षण किया गया है। सभी लोगों से पूछा गया है कि पहले पानी की निकासी कैसे होती रही है। अजान बांध के लीकेज के बारे में नहीं कह सकता है अभी क्षेत्र का दौरा करेंगे।
उच्चैन कस्बे की कई कॉलोनियां जलमग्न।
उच्चैन कस्बे की कॉलोनियां हुई जलमग्न
वहीं भरतपुर जिले के उच्चैन इलाके में कॉलोनी तालाब में बदल गई हैं। जिससे स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानी आ रही है। लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह कई बार अधिकारियों को इसके बारे में बता चुके हैं लेकिन, अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे।
डीग जिले कामां थाना इलाके के नोनेरा, ऐचवाड़ा, सहेडा, चाहरा, भौगरा, भमवारी, लोहागढ़, पथवारी, बसी डहरा, नगला दादू गांव में आवागमन बंद होने की कगार पर।
डीग जिले में कामां इलाके के कई गांव में भरा पानी
वहीं डीग जिले के कामां इलाके स्थित नोनेरा, ऐचवाड़ा, सहेडा, चाहरा, भौगरा, भमवारी, लोहागढ़, पथवारी, बसी डहरा, नगला दादू, और नगला भट्टकी में पिछले तीन महीनों से जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है। पानी निकासी नहीं होने के कारण ग्रामीणों में काफी रोष है। लोगों का कहना है कि जलभराव के कारण उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। खेतों में पानी भर गया है। जिससे फसल ख़राब होने की कगार पर है। ग्रामीणों ने लाखों रुपये इकट्ठे कर पानी निकासी की मोटर लगाई लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हो सका।