मनोरंजन

Baaghi 4 Collection Day 1: ‘बागी 4’ ने थोड़ी ही देर में कर दी 25 फिल्मों की छुट्टी, आते ही कहर…

साजिद नाडियाडवाला ने टाइगर श्रॉफ को लेकर 9 साल पहले ‘बागी’ फिल्म बनाई थी. फिल्म चल पड़ी तो इसके दो और पार्ट बन गए. अब फिल्म का चौथा पार्ट ‘बागी 4’ 5 सितंबर को रिलीज किया जा चुका है.

हद दर्जे की मारकाट वाली इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त दोनों हैं, तो वो होना ही था जो बॉक्स ऑफिस पर होते दिख रहा है. दरअसल फिल्म ओपनिंग डे पर ही धांसू कलेक्शन की शुरूआत कर चुकी है. तो चलिए जान लेते हैं कि शुरुआती आंकड़े क्या बता रहे हैं.

‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्मों की कमाई से जुड़े डेटा का हिसाब-किताब रखने वाली वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने 4:05 बजे तक 5.93 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. बता दें कि ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें अभी बदलाव हो सकता है. जिन्हें थोड़ी-थोड़ी देर में अपडेट किया जाता रहेगा.

फिल्म की शुरुआती कमाई देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही फिल्म के ओपनिंग डे से जुड़ा प्रेडिक्शन सच होने वाला है. बता दें कि कोईमोई के मुताबिक, फिल्म के ओपनिंड डे कमाई को लेकर अंदाजा लगाया गया था कि ये फिल्म 9-11 करोड़ रुपये कमा सकती है.

‘बागी 4’ ने दी 25 फिल्मों को मात

बागी 4ने इस साल रिलीज हुई 25 बॉलीवुड फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है. ये फिल्में इस तरह से हैं- निकिता रॉय, मेट्रो इन दिनों, मालिक, मां, कंपकंपी, आंखों की गुस्ताखियां, केसरी वीर, द भूतनी, फुले, ग्राउंड जीरो, इमरजेंसी, आजाद, द डिप्लोमैट, क्रेजी, सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव, मेरे हसबैंड की बीवी, बैडएस रवि कुमार, लवयापा और फतेह.

इसके अलावा, बागी 4 ने बड़े स्टार्स की बड़ी फिल्मो के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे कर दिया है जैसे देवा, परम सुंदरी, सन ऑफ सरदार 2, धड़क 2, महावतार नरसिम्हा, भूल चूक माफ और केसरी चैप्टर 2.


‘बागी 4’ के बारे में

इस फिल्म में इस पूरी फ्रेंचाइजी को अपने कंधों पर उठाने वाले एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं. संजय दत्त ने विलेन का खतरनाक रोल निभाया है. तो सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी अहम रोल में हैं. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस और ए हर्षा ने डायरेक्ट किया है.

इसके बजट के बारे में बात करें तो इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, इसे 200 करोड़ रुपये में तैयार किया गया है. फिल्म को एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में 3 स्टार देते हुए इसे इसी सीरीज की सबसे उम्दा फिल्म बताया है. पूरा रिव्यू आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button