अन्तराष्ट्रीय

भारत को तोड़ने की बात कर रहा था ये विदेशी नेता, मोदी सरकार ने अकाउंट ब्लॉक कर कहा- पागल आदमी

केंद्र की मोदी सरकार ने तत्काल कड़ा कदम उठाते हुए ऑस्ट्रिया के नेता और अर्थशास्त्री गुंथर फेहलिंगर का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया है. बता दें कि फेहलिंगर ने हाल ही में एक विवादित पोस्ट कर भारत को तोड़ने की बात कही थी.  

खालिस्तानियों संग चर्चा के दौरान गुंथर फेहलिंगर ने खालिस्तान का नक्शा भी शेयर किया था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि मैं भारत को खत्म कर ExIndia बनाने का आह्वान करता हूं. इसके अलावा उसने ये भी कहा था कि नरेंद्र मोदी रूस के आदमी हैं और हमें खालिस्तान की स्वतंत्रता के लिए मित्रों की जरूरत है.

भारत में अकाउंट डिसेबल 
केंद्रीय गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस पोस्ट को गंभीर मानते हुए एक्स को निर्देश दिए कि संबंधित अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया जाए. इसके बाद भारत में यह अकाउंट डिसेबल कर दिया गया है.

 
कौन हैं गुंथर फेहलिंगर याह्न
बता दें कि गुंथर फेहलिंगर याह्न ऑस्ट्रियन कमेटी फॉर NATO मेंबरशिप ऑफ यूक्रेन, कोसोवो, बोस्निया और ऑस्ट्रिया के अध्यक्ष हैं. वो दक्षिण बाल्कन्स के रीजनल इकोनॉमिक इंटीग्रेशन एक्शन ग्रुप के बोर्ड सदस्य भी हैं.

फेहलिंगर को लेकर अधिकारी ने क्या बताया
जब विदेश मंत्रालय से पूछा गया कि क्या इस मुद्दे को वियना में ऑस्ट्रिया की सरकार के समक्ष उठाया जाएगा तो एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें इतनी अहमियत क्यों दी जाए? वह एक पागल व्यक्ति है और किसी भी आधिकारिक पद पर नहीं है.

गुंथर फेहलिंगर की पोस्ट के बाद भारतीय यूजर्स ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों ने इसे भारत की संप्रभुता और एकता पर हमला बताया. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई 2024 में ऑस्ट्रिया का ऐतिहासिक दौरा किया था. ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की 41 सालों के बाद पहली यात्रा थी. भारत-ऑस्ट्रिया के 75 साल पुराने राजनयिक संबंधों की वर्षगांठ पर पीएम मोदी वहां पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें

Impact Of GST: बिहार चुनाव से पहले बड़ा केंद्र सरकार का बड़ा राजनीतिक दांव! क्या GST रिफॉर्म करेगा काम, जानें NDA का प्लान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button