Chhattisgarh Police-Naxalite encounter in the forests of Abujhmad | दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर…

अबूझमाड़ में एनकाउंटर में 5-6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। ये तस्वीर एक 3 महीने पुरानी है, जब बस्तर में 29 नक्सली मारे गए थे।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। एनकाउंटर में 5 से 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पूर्वी बस्तर डिवीजन में अबूझमाड़ के घने जंगलों में रुक-रुककर फायरिंग चल रही है।
.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों की ओर से दंतेवाड़ा और नारायणपुर की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) टीम संयुक्त अभियान पर निकली थी। इसी दौरान नक्सलियों ने अटैक कर दिया। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने की है।
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 4 नक्सली हुए थे ढेर
इसके पहले 28 अगस्त को छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 4 नक्सलियों को मार गिराया था। मौके से बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए गए थे। नारायणपुर जिले और गढ़चिरौली बॉर्डर इलाके में तलाशी के दौरान सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। मामला गढ़चिरौली के कोपरशी गांव का है।
जानकारी के मुताबिक जवानों को नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सोर्स से इनपुट मिले थे। गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो टीम को ऑपरेशन पर भेजा गया। टीम ने कोपरशी गांव के पास जंगल में सर्च शुरू किया, तभी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में नक्सली मारे गए।
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर जवानों ने एक सप्ताह पहले 4 नक्सलियों को मार गिराया था।
शाह की डेडलाइन, 2026 तक करेंगे नक्सलवाद का खात्मा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगस्त 2024 और दिसंबर 2024 में छत्तीसगढ़ के रायपुर और जगदलपुर आए थे। वे यहां अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग मंचों से नक्सलियों को चेताते हुए कहा था कि हथियार डाल दें। हिंसा करोगे तो हमारे जवान निपटेंगे।
वहीं उन्होंने एक डेडलाइन भी जारी की थी कि 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद का खात्मा कर दिया जाएगा। शाह के डेडलाइन जारी करने के बाद से बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काफी तेज हो गए हैं।
लगातार बड़े नक्सली लीडर मारे जा रहे
- इससे पहले 21 मई को हुई मुठभेड़ में 27 नक्सली मारे गए। इसमें 1.5 करोड़ का इनामी बसवा राजू भी था।
- 21 मई की मुठभेड़ से 7 दिन पहले पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्रेगुट्टा ऑपरेशन की भी जानकारी दी थी। इसमें 31 नक्सलियों को मार गिराया था।
- छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर स्थित कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर सुरक्षाबलों ने 24 दिनों तक ऑपरेशन चलाया था।
…………………………………….
नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
01. छत्तीसगढ़ में 2.54 करोड़ के 66 इनामी नक्सलियों का सरेंडर: पहली बार SZCM कैडर नक्सली ने डाले हथियार; 18 महीनों में 1,570 ने छोड़ी हिंसा
बस्तर संभाग के 5 जिलों में एक ही दिन में 66 नक्सलियों ने सरेंडर किया।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 5 जिलों में एक ही दिन में 66 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन पर कुल 2 करोड़ 54 लाख रुपए का इनाम घोषित है। बीजापुर जिले में सरेंडर किए 25 नक्सलियों में से 23 पर 1 करोड़ 15 लाख का इनाम है। इसमें एक SZCM (स्पेशल जोनल कमेटी मेंबर) कैडर का भी नक्सली शामिल है। पढ़ें पूरी खबर…
02. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर एनकाउंटर में 4 नक्सली ढेर:सी-60 कमांडो ने जंगल में घेरकर मारा, बीजापुर में 81 लाख के इनामी 30 नक्सलियों का सरेंडर
सुरक्षाबलों ने बुधवार को एनकाउंटर में 4 नक्सलियों को मार गिराया।
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर सुरक्षाबलों ने बुधवार को एनकाउंटर में 4 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से बड़ी तादाद में हथियार बरामद किए गए हैं। नारायणपुर जिले और गढ़चिरौली बॉर्डर इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। मामला गढ़चिरौली के कोपरशी गांव का है। पढ़ें पूरी खबर