बिजनेस

रणबीर कपूर का यह मल्टीबैगर स्टॉक बना रॉकेट, लगा 10 परसेंट का अपर सर्किट; 200 से कम का है शेयर

[ad_1]

Prime Focus Shares: प्राइम फोकस के शेयर आज रॉकेट पर सवार है. कंपनी के शेयरों में आज अपर सर्किट लगा है. प्राइम फोकस के शेयर 5 सितंबर को 10 परसेंट उछलकर 158.37 रुपये प्रति शेयर के अपर सर्किट पर पहुंच गए. सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक बड़े ब्लॉक डील में कंपनी की 1.5 परसेंट से ज्यादा हिस्सेदारी के हस्तांतरण के बाद हुआ है. 

ब्लॉक डील में इतने लाख शेयरों का हुआ लेनदेन

कंपनी के शेयरों में आज आई इस तेजी की वजह इसी ब्लॉक डील को माना जा रहा है, जिसके तहत प्राइम फोकस के 47.5 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ. हालांकि, इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है कि इस ब्लॉक डील में किसने शेयर बेचे हैं और किसने खरीदे हैं. 

रणबीर के पास कंपनी के इतने लाख शेयर 

इस साल जुलाई में फिल्म ‘रामायण’ का टीजर लॉन्च होने के बाद प्राइम फोकस के शेयरों ने निवेशकों का ध्यान खींचा. कई मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया कि रणबीर कपूर ने प्राइम फोकस स्टूडियो में 15-20 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनी ने पहले 46 करोड़ से ज्यादा शेयरों के प्रेफरेंशियल इश्यू को मंज़ूरी दी थी, जिसके बाद अभिनेता रणबीर कपूर जैसे कई और निवेशकों ने इसमें निवेश किया. रणबीर ने 15-20 करोड़ रुपये में कंपनी के 12.5 लाख शेयर खरीदे थे.

एक गराज से हुई थी शुरुआत 

मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर से जुड़ी कंपनी प्राइस फोकस को  1997 में नमित मल्होत्रा ​​ने मुंबई के एक गराज में शुरू किया था. कंपनी डिजिटल मीडिया, एनिमेशन, VFX और पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़ी सर्विसेज देती है. एनएसई पर उपलब्ध कंपनी के शेयरधारिता पैटर्न के आंकड़ों के अनुसार, इस साल 30 जून तक नमित मल्होत्रा ​​के पास 1.49 करोड़ शेयर थे, जो कंपनी में 4.81 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.

2014 में कंपनी ने इंटरनेशनल विजुअल इफेक्ट्स कंपनी डबल नेगेटिव (Double Negative / DNEG) का अधिग्रहण किया. इसके बाद इसे टेनेट, ड्यून: पार्ट वन और ड्यून: पार्ट टू में अपने काम के लिए अकादमी पुरस्कार जीते, जिससे इसके ऑस्कर पुरस्कारों की संख्या आठ हो गई.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान और चीन के शेयर बाजारों के आगे निकला भारत का दम, कहीं टैरिफ तो नहीं बिगाड़ रहा खेल?

[ad_2]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button