एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर भड़कीं दलजीत कौर, एक्टर नहीं उठा रहे बेटे की जिम्मेदारी!

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने एक्स हसबैंड और एक्टर शालीन भनोट को लेकर कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि शालीन पिछले कुछ सालों से अपने बेटे जेडन से दूर हैं.
एक्स हसबैंड शालीन भनोट पर भड़कीं दलजीत
दलजीत कौर ने ‘फ्री प्रेस जर्नल’ से बात करते हुए कहा शालीन भनोट के बारे में कहा कि, ‘एक पल आप वहां होते हैं और अगले ही पल गायब हो जाते हैं. ये बहुत ही शॉकिंग है. जब खुद को सुधारने का समय आया तो वो गायब हो गया. मुझसे नहीं, बल्कि अपने बेटे से. जेडन ने उसे उस खालीपन में ढूंढा और किसी भी बच्चे को कभी भी ऐसा नहीं सहना चाहिए.’
‘दूसरी शादी टूटने पर गायब हो गए शालीन’
दलजीत ने आगे कहा कि, लेकिन जब मेरी दूसरी शादी टूट गई, तो शालीन जेडन की ज़िंदगी से गायब हो गया. ये सिर्फ़ मेरे बारे में नहीं है. ये हमारे बच्चे पर पड़ने वाले असर के बारे में है. जेडन एक खालीपन में रह गया है, वो अपने पिता की मौजूदगी की तलाश में. मैंने हमेशा शालीन को वो सम्मान दिया है, अब 9 साल बाद वो गायब हो गया. जेडन को अब उस खालीपन के साथ जीना होगा..’
कैसे हुई थी शालीन और दलजीत की मुलाकात?
दलजीत कौर और शालीन भनोट की मुलाकात टीवी शो ‘कुलवधू’ के सेट पर हुई थी. फिर दोनों का प्यार परवान चढ़ा और कपल ने साल 2009 में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने. लेकिन फिर कुछ साल बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई. दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक ले लिया. इसके बाद एक्ट्रेस ने निखिल पटेल से शादी की, लेकिन अब ये शादी भी टूट गई.
ये भी पढ़ें –
अनुराग कश्यप की बेटी की 10 तस्वीरें, विदेशी बॉयफ्रेंड से की शादी, जीती हैं लैविश लाइफ