लाइफस्टाइल

बिना रिचार्ज कितने दिन तक चालू रहती है SIM? Jio, Airtel और Vi यूजर्स के लिए ज़रूरी जानकारी

Jio vs Airtel vs Vi: पिछले साल जुलाई में टैरिफ बढ़ने के बाद से रिचार्ज प्लान्स महंगे हो चुके हैं. हालांकि, TRAI के हस्तक्षेप के बाद टेलिकॉम कंपनियों ने केवल वॉयस कॉल वाले प्लान्स पेश किए हैं, लेकिन ये भी उन लोगों के लिए महंगे साबित हो रहे हैं जो सेकेंडरी सिम का इस्तेमाल करते हैं. अक्सर लोग दूसरी सिम केवल बैंकिंग सेवाओं के लिए या नेटवर्क कवरेज की सुविधा के अनुसार रखते हैं. इसी वजह से कंपनियां ग्राहकों को बिना रिचार्ज के भी कुछ समय तक इनकमिंग कॉल्स और मैसेज रिसीव करने की सुविधा देती हैं.

कब होती है SIM डिएक्टिवेट?

अगर आप लगातार 90 दिनों तक अपनी सिम का इस्तेमाल नहीं करते हैं यानी कोई कॉल, एसएमएस या डेटा यूज़ नहीं होता, तो आपका नंबर डिएक्टिवेट कर दिया जाता है. यह नियम सभी बड़ी कंपनियों—जैसे Jio, Airtel और Vi पर लागू होता है.

बैलेंस से कैसे बढ़ती है वैधता?

अगर 90 दिन पूरे होने के बाद भी आपके खाते में 20 रुपये से ज्यादा बैलेंस बचा है, तो टेलिकॉम कंपनियां ऑटोमैटिकली 20 रुपये काटकर आपकी नॉन-यूज़ अवधि को 30 दिन और बढ़ा देती हैं. यह प्रोसेस तब तक चलता है जब तक आपके अकाउंट का बैलेंस 20 रुपये से कम न हो जाए. बैलेंस खत्म होने पर आपका नंबर डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

डिएक्टिवेट नंबर को कैसे करें एक्टिवेट?

यदि आपकी सिम डिएक्टिवेट हो गई है तो आपको इसे दोबारा चालू कराने के लिए 15 दिन का समय मिलता है. इस अवधि में 20 रुपये का शुल्क देकर नंबर को री-एक्टिवेट कराया जा सकता है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका नंबर स्थायी रूप से बंद हो जाएगा और दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

यानी, Jio, Airtel और Vi यूजर्स बिना रिचार्ज के भी करीब 90 दिन तक इनकमिंग कॉल्स और मैसेज का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन इस दौरान कोई आउटगोइंग कॉल, डेटा या एसएमएस इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. अगर आप अपनी सेकेंडरी सिम को लंबे समय तक चालू रखना चाहते हैं तो समय-समय पर इसका इस्तेमाल करना या न्यूनतम बैलेंस बनाए रखना ज़रूरी है.

यह भी पढ़ें:

किस देश में बैन है iPhone, कहां मिलता है सबसे सस्ता, एक क्लिक में जानिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button