लड़कों की अच्छी आदत भी लड़कियों को लगती है खराब, ऐसे लोगों से हमेशा दूरी बनाए रखती हैं हसीनाएं

Dating Advice for Boys: हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर समझदार और जिम्मेदार हो, लेकिन लड़कों की कुछ अच्छी आदतें लड़कियों को बिल्कुल पसंद नहीं आतीं? यही वजह है कि हसीनाएं अक्सर ऐसे लड़कों से दूरी बना लेती हैं. रिश्तों की दुनिया में छोटी-छोटी बातें बहुत मायने रखती हैं और कभी-कभी ज्यादा अच्छी आदतें इंप्रेशन बिगाड़ सकती हैं.
जरूरत से ज्यादा शराफत दिखाना
लड़कियों को सच्चाई और सादगी पसंद होती है, लेकिन जरूरत से ज्यादा शराफत नहीं पसंद
- हर वक्त “हां” कहना
- अपनी राय ना रखना
- हर समय दूसरों को खुश करने की कोशिश करना
- इस तरह का व्यवहार लड़कियों को boring personality का एहसास दिलाता है
ये भी पढ़े- क्या सच में पीरियड्स के दौरान फिजिकल रिलेशन बनाने से होते हैं नुकसान, जानें इसके पीछे की सच्चाई
हर समय सलाह देने वाले नहीं पसंद
अच्छा दोस्त या पार्टनर बनने का मतलब यह नहीं कि आप हर वक्त सलाहकार बन जाएं।
- छोटी-छोटी बातों पर ज्ञान देना
- उनकी पसंद-नापसंद में दखल देना
- हर मुद्दे पर खुद को एक्सपर्ट समझना
- लड़कियों को over smart behavior बिल्कुल पसंद नहीं आता
ज्यादा जल्दी सीरियस हो जाना
रिश्तों में समय के साथ समझ बढ़ती है. लेकिन कुछ लड़के शुरूआत में ही बेहद सीरियस हो जाते हैं और बार-बार कमिटमेंट की बातें करने लगते हैं
- जल्दी शादी की चर्चा करना
- हर वक्त रिश्ते का भविष्य खींचना
- जरूरत से ज्यादा इमोशनल होना
- यह आदत लड़कियों को clingy nature जैसी लगती है और वे ऐसे लड़कों से दूरी बनाने लगती हैं
हर वक्त उपलब्ध रहना
लड़कियों को पसंद है कि उनका पार्टनर उनके लिए समय निकाले, लेकिन जब लड़के हर वक्त समय देते हैं. तो यह उन्हें पसंद नहीं आता
- फोन कॉल पर तुरंत पहुंचना
- हर वक्त चैटिंग के लिए तैयार रहना
- अपनी निजी जिंदगी को पूरी तरह इग्नोर करना
- इससे लड़कियां सोचती हैं कि ऐसे लड़के independent नहीं है
जरूरत से ज्यादा केयर दिखाना
लड़कियों को केयरिंग पार्टनर पसंद होता है, लेकिन जब लड़के हर छोटी चीज पर ओवर प्रोटेक्टिव हो जाते हैं, तो ये पसंद नहीं आता
- बार-बार पूछना “तुम ठीक हो ना?”
- बाहर जाने पर लगातार फोन करना
- उनकी आजादी को कम करना
- लड़कियां इस आदत को possessive behavior मानती हैं
लड़कों को यह समझना चाहिए कि सिर्फ अच्छी आदतें दिखाने से ही कोई रिश्ता मजबूत नहीं होता. बल्कि यह जरूरी जैसे हैं वैसे ही रहें, लड़कियां उन लड़कों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं जिनमें आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान दिखता है. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका इंप्रेशन लड़कियों पर पॉजिटिव पड़े, तो इन आदतों को बैलेंस में रखें.
इसे भी पढ़ें- कॉफी बनाने के बाद आप भी फेंक देती हैं उसके बीन्स, इन बीमारी का कर सकते हैं इलाज
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.