राज्य

A girl committed suicide in a hotel in Jaipur | जयपुर के होटल में युवती ने किया सुसाइड: कमरे…

विधायकपुरी इलाके में स्थित होटल में युवती ने सुसाइड किया।

जयपुर की होटल में एक युवती के सुसाइड करने का मामला सामने आया है। होटल के रुम में वह फंदे से लटकी हुई मिली। सुसाइड से पहले बॉयफ्रेंड से उसका झगड़ा हुआ था। विधायकपुरी थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में मे

.

SHO (विधायकपुरी) बनवारी लाल ने बताया- डीडवाना कुचामन की रहने वाली 26 साल की युवती ने सुसाइड किया है। करीब 4 साल पहले आदित्य से इंस्टाग्राम के जरिए कॉन्टैक्ट में आई थी। बातचीत के बाद दोस्ती बढ़ने पर आदित्य के साथ रिलेशन में आ गई। 27 अगस्त को विधायकपुरी इलाके में स्थित होटल में वह रुम लेकर ठहरी थी। होटल में उसका बॉयफ्रेंड आदित्य भी साथ ही था। 29 अगस्त को दोपहर दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

वापस लौट कर लिया सुसाइड दोपहर करीब 1:30 बजे झगड़े के बाद दोनों ही रुम लॉक कर होटल से बाहर आ गए। होटल से बाहर निकलने के बाद आदित्य कमरे की चाबी लेकर सिगरेट पीने चला गया। जिसके बाद युवती दोबारा होटल के अंदर पहुंची। होटल कर्मियों से दूसरी चाबी लेकर कमरे में पहुंची। अंदर से कमरा लॉक कर फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। करीब एक घंटे बाद आदित्य के वापस लौटने पर रुम का गेट अंदर से बंद मिला। काफी खटखटाने व आवाज लगाने के बाद भी जबाव नहीं मिला। होटल प्रशासन की सूचना पर विधायकपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गेट तोड़कर अंदर घुसने पर कमरे में युवती फंदे से लटकी मिली।

मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमॉर्टम पुलिस ने FSL टीम की मदद से मौके से सबूत जुटाए। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस ने शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। परिजनों की आने के बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। पुलिस ने मृतका के पास किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इनकार किया है।

चीटिंग को लेकर हुआ झगड़ा पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों के बीच चीटिंग को लेकर झगड़ा हुआ था। आदित्य को अपनी प्रेमिका पर दूसरे लड़के से अफेयर का शक था। इसको लेकर उसने प्रेमिका का मोबाइल चेक किया। मोबाइल में दूसरे लड़के से चैटिंग मिली। आदित्य ने प्रेमिका के घरवालों को मोबाइल में मिल चैटिंग भेजकर धोखा देने के बारे में बताया। इस बात को लेकर झगड़े के बाद गुस्से में युवती ने सुसाइड कर लिया।

आत्महत्या के लिए उकसाया विधायकपुरी थाने में मृतका के भाई ने आरोपी बॉयफ्रेंड के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि आरोपी आदित्य के साथ उनकी बहन रिलेशनशिप में थी। आदित्य उसे परेशान करने लगा था। वह धमकाने के साथ ही ब्लैकमेल करता था। जिसके कारण बहन ने आदित्य से ब्रेकअप भी कर लिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button