Mumbai Bomb Blast Threat Alert; Ganesh Visarjan | Lashkar-e-Jihadi | मुंबई में अनंत चतुर्दशी से…

मुंबई1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई पुलिस को गुरुवार देर रात वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें दावा किया गया है कि लश्कर-ए-जिहादी के 14 आतंकी शहर में आ चुके हैं। आतंक 400 किलो आरडीएक्स 34 गाड़ियों में लगाकर बड़ा ब्लास्ट करने वाले हैं।
धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस ने शहर भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। क्राइम ब्रांच ने जांच शुरू कर दी है। एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) व अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
दरअसल, शनिवार को गणेशोत्सव का अंतिम दिन (अनंत चतुर्दशी) है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु सड़कों पर निकलेंगे। इसलिए सुरक्षा को और सख्त कर दिया गया है। पुलिस ने शहर के अहम इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और कई जगहों पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चल रहे हैं।
अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह फोटो AI जनरेटेड है।
मुंबई में हुए बड़े बम धमाके और आतंकी हमले…
12 मार्च 1993 – मुंबई सीरियल ब्लास्ट
- दिनभर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, एयर इंडिया बिल्डिंग समेत 12 अलग-अलग स्थानों पर बम विस्फोट हुए। इसमें लगभग 257 लोग मारे गए और 700 से अधिक घायल हुए।
2 दिसंबर 2002 – घाटकोपर बस बम धमाका
- एक बस में विस्फोट हुआ, जिससे 2 लोगों की मौत और लगभग 50 घायल हुए।
27 जनवरी 2003 – विले पार्ले का साइकिल बम धमाका
- विले पार्ले रेलवे स्टेशन के पास एक बाजार में बम विस्फोट हुआ, 1 व्यक्ति की मौत और 28 घायल हुए।
13 मार्च 2003 – मुलुंड ट्रेन बम ब्लास्ट
- एक इलेक्ट्रिक ट्रेन के पहले क्लास के महिला डिब्बे में विस्फोट, जिसमें 10 लोग मरे और 70 घायल हुए।
28 जुलाई 2003 – घाटकोपर बस ब्लास्ट (दूसरी बार)
- बस में विस्फोट, जिससे 4 लोगों की मौत और 32 घायल हुए।
25 अगस्त 2003 – गेटवे ऑफ इंडिया और झवेरी बाजार में ट्विन बम विस्फोट
- दो जगहों पर कार बम विस्फोट हुए। गेटवे ऑफ इंडिया और झवेरी बाजार। इसमें लगभग 52 लोग मारे गए और 300 घायल हुए।
11 जुलाई 2006 – मुंबई लोकल ट्रेन बम धमाके
- शाम लगभग 6:24 बजे से 11 मिनटों में, वेस्टर्न लाइन की लोकल ट्रेनों में 7 धमाके हुए। इसमें 189 लोग मारे गए और 824 से अधिक घायल हुए।
26 नवंबर 2008 – मुंबई (26/11) आतंकवादी हमला
- शहर की ताज होटल, रेलवे स्टेशन और अस्पताल में आतंकी हमले हुए। इस हमले में लगभग 80 लोग मारे गए और 250 घायल, साथ ही गोलाबारी और बम विस्फोट हुए।
13 जुलाई 2011 – झवेरी बाजार, ओपेरा हाउस, दादर में तीन धमाके
- तीन अलग-अलग जगहों पर विस्फोट हुए। इसमें कम से कम 19 लोग मरे और 130 से ज्यादा घायल हुए।
2006 मुंबई ट्रेन सीरियल ब्लास्ट केस- सभी 12 आरोपी बरी
मुंबई में 2006 के सीरियल ट्रेन ब्लास्ट मामले में हाईकोर्ट ने 21 जुलाई को सभी 12 आरोपियों को बरी कर दिया। कोर्ट ने कहा कि सबूत, गवाहों के बयान और आरोपियों से जो बरामद किया गया, वे उन्हें दोषी ठहराने के लिए पर्याप्त नहीं हैं। बम बनाने के लिए जो विस्फोटक इस्तेमाल हुए, उनकी रखरखाव ठीक नहीं था। सबूतों की सीलिंग भी खराब थी। पढ़ें पूरी खबर…
———————————
ये खबर भी पढ़ें…
आतंकी तहव्वुर राणा 26/11 हमले के वक्त मुंबई में था: NIA की पूछताछ में कबूला
26/11 आतंकी हमले के वक्त आतंकी तहव्वुर राणा मुंबई में था। यह बात उसने NIA की पूछताछ में कबूल की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, राणा ने माना है कि वह पाकिस्तानी सेना का एजेंट है। उसने बताया कि उसने डेविड कोलमैन हेडली के साथ पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के कई ट्रेनिंग सेशन किए थे। पढ़ें पूरी खबर…