इजरायल से आया भारतीयों के लिए जॉब का ऑफर, 1 लाख से ज्यादा है सैलरी

विदेश में नौकरी पाने का सपना हकीकत बन सकता है और वह भी इजरायल में. हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) ने इजरायल के लिए केयर वर्कर्स की भर्ती का ऐलान किया है, जो उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है, जो अंतर्राष्ट्रीय अनुभव की चाह रखते हैं. इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को इजरायल के नर्सिंग होम और केयर सेंटर में दिव्यांगजनों की देखभाल करने का मौका मिलेगा, साथ ही अच्छी-खासी सैलरी भी मिलेगी.
इजरायल में काम करने का सपना
बचपन से हर कोई चाहता है कि उसका करियर बुलंदियों तक पहुंचे, देशों की सीमाएं पार हो और विदेश में नौकरी मिल जाए. अब हरियाणा के युवाओं के पास मौका है कि वे अपने सपने को सच कर सकें. इजरायल में भारतीय वर्कर्स की मांग लगातार बढ़ रही है, खासकर केयर वर्कर्स के लिए, जो नर्सिंग होम्स में बुजुर्ग या दिव्यांग लोगों की देखभाल करते हैं. इन्हें सफाई, खाना पकाना, दवाई देना, कपड़े पहनाना और रोजमर्रा के छोटे-बडे कामों में मदद करनी होती है.
नौकरी की शर्तें
HKRN द्वारा निर्धारित कुछ खास शर्तें हैं, जिन्हें पूरा करने के बाद ही जॉब मिल सकती है. इन शर्तों के अनुसार, आवेदक की उम्र 25 से 45 साल के बीच होनी चाहिए, वजन 45 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए और लंबाई कम से कम 1.5 मीटर होनी जरूरी है. इसके अलावा, न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास और इंग्लिश बोलने की क्षमता होनी चाहिए. एक बहुत जरूरी मांगी गई चीज है 42 दिनों का केयर गिविंग सर्टिफिकेट या नर्सिंग, फिजियोथैरेपी, डिप्लोमा या दाई से संबंधित सर्टिफिकेट. अगर किसी ने जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग या पोस्ट नर्सिंग कोर्स किया है, तो नौकरी पाने की संभावना और ज्यादा बढ़ जाती है.
सैलरी और खर्च
इजरायल में केयर वर्कर्स को लगभग 1,37,745 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी, जो किसी भी भारतीय के लिए बड़ी रकम है. हालांकि, इस मौके को चुनने के लिए आवेदकों को एक लाख रुपये से ज्यादा का खर्च उठाना पड़ेगा. इसमें फ्लाइट का किराया भी शामिल है, यानी चयनित व्यक्ति को खुद टिकट खरीदना होगा. ये खर्च उनके लिए है, जो अपने करियर को सही दिशा में ले जाना चाहते हैं और अंतरराष्ट्रीय अवसर हासिल करना चाहते हैं.
आवेदन कैसे करें
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को 30 सितंबर तक अप्लाई करना होगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि जिन लोगों ने पहले इजरायल में जॉब की है या उनका कोई परिवार का सदस्य वहां रहता है, वे इस स्कीम के लिए पात्र नहीं हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिससे हरियाणा के युवा आसानी से फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, ओवरऑल कैटेगरी में इस कॉलेज ने किया टॉप
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI