Jewellery including one lakh cash stolen in Dholpur | धौलपुर में एक लाख नकद समेत जेवर चोरी:…

भामतीपुरा में एक मकान का ताला तोड़कर घुसे चोर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए।
धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के भामतीपुरा में चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोरी में करीब एक लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर समेत कीमती सामान चोरी हो गया।
.
पीड़ित वैभव तिवारी ने कोतवाली थाने में शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि उनके मोहल्ले में दो मकान हैं। जिस मकान में चोरी हुई हैं। उसमें उनके पिताजी ब्रजमोहन शर्मा रहते हैं। दो दिन से पिताजी की तबीयत खराब थी। जो उनके नए मकान में रहने के लिए आ गए। ऐसे में उनका मकान सूना था। शिकायत में बताया गया है कि चोरों ने मकान के ताले तोड़कर घर में रखी एक लाख रुपए की नकदी के साथ सोने और चांदी के गहनों को पार कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि 15 दिन पहले 26 अगस्त को उनके भाई के बगल के मकान में भी चोरी का प्रयास किया गया था। पीड़ित ने पुलिस से आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की मांग की है।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।