स्वास्थ्य

बिहार के शख्स में आंख में निकल आया दांत, डॉक्टरों के उड़े होश, कितना दुर्लभ है ये मामला?

Tooth Found in Eye: कभी-कभी ऐसे मेडिकल केस सामने आते हैं, जिन्हें सुनकर लोग दंग रह जाते हैं. हाल ही में बिहार से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स की आंख से दांत निकल आया. इस अनोखी घटना ने न सिर्फ मरीज को परेशान किया, बल्कि डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया. पटना के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (IGIMS) में हुई इस घटना ने मेडिकल साइंस की दुनिया में चर्चा छेड़ दी है. 

कैसे हुआ खुलासा?

  • मरीज जब लगातार आंख में दर्द और सूजन की समस्या लेकर IGIMS पहुंचा तो डॉक्टरों ने उनकी जांच की.
  • डॉक्टरों ने उनका CBCT (Cone Beam Computed Tomography) स्कैन कराया.
  • स्कैन रिपोर्ट देखकर पता चला कि वास्तव में आंख के पास से दांत निकलकर बाहर आ गया है.
  • यह रिपोर्ट डॉक्टरों के लिए भी किसी चौंकाने वाले केस से कम नहीं थी. 

ये भी पढ़े- न वजन बढ़ने की टेंशन न ब्लड प्रेशर की फिक्र, जमकर खाओ आलू; स्टडी में किया गया दावा

डॉक्टरों ने क्या बताया?

डॉक्टरों के अनुसार, यह एक डेवलपमेंटल एनोमली (Developmental Anomaly) है. इसका मतलब है कि जब बच्चा मां के गर्भ में होता है, तभी दांत बनने की प्रक्रिया में गड़बड़ी हो जाती है. 

  • दांत बनने वाली कोशिकाएं कभी-कभी गलत जगह पर विकसित हो जाती हैं.
  • यही कारण है कि इस मरीज के मामले में दांत आंख के पास उग आया है.
  • डॉक्टरों का कहना है कि यह बेहद दुर्लभ और रेयर मेडिकल कंडीशन है. 

कितना दुर्लभ है ये मामला?

आमतौर पर दांत मुंह के अंदर ही विकसित होते हैं. लेकिन शरीर के अन्य हिस्सों में दांत का बन जाना बहुत ही रेयर माना जाता है. 

  • अब तक भारत में ये एक ही मामला सामने आया है.
  • यह स्थिति अक्सर बचपन या किशोरावस्था में पता चलती है, लेकिन कई बार देर से भी सामने आती है. 

मरीज के लिए कितना खतरा 

  • आंख की रोशनी पर असर पड़ सकता था.
  • लगातार दर्द और सूजन मरीज को परेशान कर सकती थी.
  • आंख के नाजुक हिस्सों को नुकसान पहुंचने का खतरा था.

बिहार का यह मामला हमें यह सिखाता है कि इंसानी शरीर कई रहस्यों से भरा हुआ है. आंख में दांत निकलना भले ही एक दुर्लभ मेडिकल केस हो, लेकिन यह मेडिकल साइंस की जटिलता और अद्भुत संभावनाओं को दर्शाता है. डॉक्टरों ने इस केस से न सिर्फ मरीज को राहत दी, बल्कि पूरी दुनिया को यह दिखाया कि, इंसान का शरीर कितनी अजीब और अनोखी स्थितियों को जन्म दे सकता है.

इसे भी पढ़ें- 6 साल की उम्र में मोटापा और 10 साल की उम्र में डायबिटीज, छोटे-छोटे बच्चों को क्यों हो रहीं लाइफस्टाइल वाली बीमारियां?

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button