मनोरंजन

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में रिश्ते लगेंगे दांव पर, तुलसी को तलाक देगा मिहिर? पति से ये बड़ा…

स्मृति ईरानी के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो के मेकर्स को अब ये बात समझ आ चुकी है कि टीआरपी बटोरने के लिए क्या करना पड़ेगा. शो में अभी तक देखने को मिला कि मिहिर अब बात-बात पर तुलसी और नंदिनी की गलती निकालता है.

वहीं, नंदिनी बहू होने का फर्ज निभाने से पीछे नहीं हटती हैं. इधर, नॉयना को मिहिर अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कहता है. ऐसे में उसे लगने लगता है कि मिहिर उससे प्यार करता है. इसी बीच शो में बड़ा धमाका होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि नॉयना को लगने लगा है कि मिहिर उससे शादी करेगा.

उड़ेंगे मिहिर के होश

ऐसे में वो मिहिर के लिए तलाक के पेपर्स बनवाएगी. मिहिर से नॉयना कहेगी कि वो तुलसी को तलाक दे दे. ऐसे में मिहिर के होश उड़ने वाले हैं. नॉयना को मिहिर बताएगा कि वो अपने बारे में बात नहीं कर रहा था बल्कि उसके एक्स के लिए सिफारिश लेकर आया था.

एक्स को नहीं भूल पाएगी परिधि

मिहिर तुलसी को तलाक देने से साफ इंकार कर देगा. तुलसी को भी जल्द ही पता चलने वाला है कि उसके खिलाफ नॉयना क्या साजिश रच रही है. जल्द ही तुलसी और नॉयना का आमना-सामना होने वाला है. इधर, चाहरकर भी परिधि अपने एक्स को नहीं भूला पा रही है.


अंगद-वृंदा एक-दूसरे को मारेंगे ताना

ऐसे में वो अपने पति से दूरी बनाने की कोशिश कर रही है. परिधि अपने पति से कहेगी कि उसको दूसरे कमरे में रहना है. इस बात को सुन अजय दे होश उड़ने वाले हैं. ऑफिस में जल्द ही वृंदा और अंगद का आमना-सामना होने वाला है. दोनों मिलते ही एक-दूसरे को ताना मारना शुरू कर देंगे.

घर से भागेगी परिधि

वृंदा से अंगद कहेगा कि इंटरव्यू में तो उसने बड़ी-बड़ी बातें बोली थीं, लेकिन अब तक कुछ किया नहीं. इतना ही नहीं बल्कि परिधि जल्द ही एक्स के संग भागने की कोशिश करेगी. वो जल्द ही ससुराल से फरार होगी. ऐसा होने के बाद उसकी सास तुलसी के पास पहुंचेगी. परिधि को वापस लाने के लिए तुलसी धरती आसमान एक करेगी. इस दौरान मिहिर को भी गलती का एहसास होगा.

ये भी पढ़ें:-Anupama में आएगा बड़ा ट्विस्ट, डांस रानीज को कंपटीशन से जाना पड़ेगा बाहर? फिनाले में होगा ये बड़ा कांड

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button