राज्य

Illegal poppy husk caught from a pickup with Punjab number in Bhilwara | भीलवाड़ा में पंजाब…

भीलवाड़ा में मांडल थाना पुलिस ने अवैध डोडा-चूरा के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया।

भीलवाड़ा में पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए लगातार कार्रवाइयों को अंजाम दे रही है। इसी के तहत मांडल थाना पुलिस ने एक पिकअप से डोडा-चूरा जप्त करते हुए 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

.

मांडल थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को नेशनल हाईवे-48 पर नानकपुरा की सर्विस रोड पर एक पंजाब नंबर की पिकअप खड़ी दिखाई थी। संदेह होने पर इसे चेक करने के लिए वहां पहुंचे तो पिकअप में बैठा ड्राइवर और उसका साथी पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों को डिटेन किया।

तीन प्लास्टिक के कट्टों में भरा था नशा पिकअप की तलाशी लेने पर इसमें 3 प्लास्टिक के कट्टे पाए गए, जिनमें अवैध डोडा-चूरा भरा हुआ था। थाने लाकर इनका वजन करवाने पर यह 38 किलो 472 ग्राम निकला। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर डोडा चूरा और पिकअप को जप्त किया।

इनको किया गिरफ्तार पुलिस ने पिकअप सवार आत्माराम (39) पिता देशराज निवासी भटिंडा पंजाब मोनू सिंह (20) पिता जीतराम निवासी भटिंडा पंजाब को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई करने वाली टीम में मांडल थाना प्रभारी विक्रम सेवावत, कॉन्स्टेबल सत्यवीर, संदेश, दिनेश, राजेंद्र और संपत शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button