शिक्षा
Karnataka Gramin Bank Recruitment for 1425 posts; Salary up to 77 thousand, Graduates can apply…

- Hindi News
- Career
- Karnataka Gramin Bank Recruitment For 1425 Posts; Salary Up To 77 Thousand, Graduates Can Apply
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कर्नाटक ग्रामीण बैंक (KGB) ने ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और मैनेजर जैसे 1425 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट karnatakagrameenabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स :
पद का नाम | पदों की संख्या |
ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) | 800 |
असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I) | 500 |
मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II) | 125 |
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
- ग्रेजुएशन की डिग्री।
- लोकल लैंग्वेज (कन्नड़) की जानकारी होना चाहिए।
एज लिमिट :
- ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) : 18 – 28 साल
- असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I) : 18 – 30 साल
- मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II) : 21 – 32 साल
फीस :
- जनरल, ओबीसी : 850 रुपए
- एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी : 175 रुपए
सिलेक्शन प्रोसेस :
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मेन्स एग्जाम
- इंटरव्यू
सैलरी :
- ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) : 35,000 – 37,000 रुपए प्रतिमाह
- असिस्टेंट मैनेजर (ऑफिसर स्केल-I) :75,000 – 77,000 रुपए प्रतिमाह
- मैनेजर (ऑफिसर स्केल-II) : 65,000 – 67,000 रुपए प्रतिमाह
- इसके अलावा अन्य अलाउंस का लाभ भी दिया जाएगा।
एग्जाम पैटर्न :
- रीजनिंग एबिलिटी :
- प्रश्नों की संख्या : 40
- टोटल मार्क्स : 40
न्यूमेरिकल एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड :
- प्रश्नों की संख्या : 40
- टोटल मार्क्स : 40
- टोटल प्रश्नों की संख्या : 80
- टोटल मार्क्स : 80
- समय : 45 मिनट
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट karnatakagrameenabank.com पर जाएं।
- वहां ‘CRP for RRBs’ पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।
- उसके बाद, फॉर्म भरकर फीस online जमा करें।
- फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें
खबरें और भी हैं…