मनोरंजन

सनी देओल ने पूरी की ‘रामायण’ की शूटिंग, स्टारकास्ट से लेकर रिलीज डेट तक सबकुछ जानें

सनी देओल ने गदर 2 की ज़बरदस्त सफलता के बाद शानदार कमबैक किया है. इस फिल्म की सक्सेस ने न केवल उनके स्टारडम को पीक पर पहुंचाया है बल्कि बॉलीवुड के सबसे बैंकेबल स्टार्स में से एक के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत किया. इसके बाद उनकी जाट आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 90 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब सनी देओल नितेश तिवारी की ग्रैंड एपिक फिल्म रामायण में नजर आएंगे. सनी को हनुमान के किरदार में देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं. चलिए यहां फिल्म की रिलीज डेट से लेकर स्टार कास्ट के बारे मे सब कुछ जानते हैं.

सनी देओल ने रामायण की शूटिंग की पूरी
बता दे कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता ने नितेश तिवारी की माथोलॉजिकल एपिक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सनी देओल ने रामायण के पहले पार्ट में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. हनुमान के रूप में सनी देओल की कास्टिंग ने तब से काफी चर्चा बटोरी है जब से उन्होंने फिल्म में हनुमान का किरदार निभाने की कंफर्मेशन की थी.

रामायण स्टार कास्ट
बता दें कि रामायण में रणबीर कपूर भगवान राम के किरदार में नजर आएंगें. वहीं साईं पल्लवी ने फिल्म में देवी सीता की भूमिका निभाई है. जबकि कन्नड़ सुपरस्टार यश ने रावण की भूमिका निभाई है. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे ने लक्ष्मण का रोल प्ले किया है. हनुमान का भूमिका सनी देओल निभा रहे हैं जबकि कैकेयी की किरदार में लारा दत्ता नजर आएंगीं. सूर्पनखा के रोल में रकुल प्रीत सिंह, और मंदोदरी के रूप में काजल अग्रवाल दिखेंगी. दूरदर्शन के धारावाहिक रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल फिल्म में राजा दशरथ की भूमिका में नज़र आएंगे. वहीं अभिनेत्री इंदिरा कृष्णन भगवान राम की माता रानी कौशल्या का किरदार निभाएंगी.

 


रामायण बजट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर की रामायण 835 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी है. अगर ये रिपोर्ट्स सच हैं, तो ये फ़िल्में अब तक की सबसे महंगी भारतीय फ़िल्में होंगी. इससे पहले, प्रभास और सैफ अली खान की पौराणिक कथा, आदिपुरुष, 500 करोड़ रुपये के बजट पर बनी थी. रामायण पर आधारित होने के बावजूद, यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही और इसके खराब वीएफएक्स के लिए इसे कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

रामायण रिलीज़ की तारीख
रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर रामायण दो भागों में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका पहला भाग दिवाली 2026 पर रिलीज़ होने वाला है. जबिक रामायण पार्ट 2 दिवाली 2027 पर रिलीज़ होने की उम्मीद है. फिलहाल फैंस इन फिल्मों को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.

 


 

ये भी पढ़ें:-Coolie Box Office Collection Day 22: तीसरे गुरुवार ‘कुली’ की कमाई में आई तेजी, 22वें दिन कर डाला इतना कलेक्शन

 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button