Jashne Eid Miladunnabi procession was taken out and welcomed at many places, volunteers took…

पैगम्बर मौहम्मद साहब के जन्म दिन पर शुक्रवार को जश्ने-ईद-मिलादुन्नबी पर अढाई दिन के झोपड़े से जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया। जुलूस पर पूरे मार्ग में सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन से नजर रखी। वहीं पर्याप्त पुलिस
.
जुलूस में घोड़ों पर सवार होकर चले युवा।
जुलूस सुबहअढाई दिन के झोपड़े से प्रारंभ हुआ जो त्रिपोलिया गेट, कमानी गेट होता हुआ ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचा। इसके पश्चात जुलूस धानमंडी, देहली गेट, गंज होता हुआ ऋषिघाटी बाईपास पर चिल्ला कुतुब साहब पहुंचा। सलातो सालम पेशकर देश-दुनिया में अमन चैन भाईचारा की दुआ की गई। जिला प्रशासन की ओर से जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सम्पूर्ण जुलूस मार्ग पर ड्रोन से नजर रखी गई।
अंजुमन की ओर से चिल्ला कुतुब साहब पर लंगर का इंतजाम किया गया। जिसमें सभी लोगों को व्यवस्थित तरीके से लंगर तकसीम किया। इसके लिए अंजुमन के वॉलेन्टियर्स व्यवस्था में लगाए गए।जुलूस को लेकर सूफी इंटरनेशनल की ओर से 1500 वॉलेन्टियर्स (स्वयंसेवक) को आईडी कार्ड वितरित किए, ये सभी अपने-अपने क्षेत्र से आने वाले लोगों को व्यवस्थित तरीके से जुलूस में शामिल कर व्यवस्थाएं बनाए रखने में मदद कर रहे थे।
फोटोज में देखें जूलूस…
जुलूस में शामिल हुए मुस्लिम धर्मावलम्बी।
हाथों में झंडे लेकर चले लोग।
जुलूस में शामिल मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि।
जूलूस में महिलाएं भी शामिल हुई।
(फोटो वीडियो सहयोग-नजीर कादरी)