Virat Kohli: विराट से आगे निकले ये 4 भारतीय खिलाड़ी, यो-यो टेस्ट में दी कोहली को मात, जानिए…

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में फिटनेस की बात हो और विराट कोहली का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. कोहली ने न केवल अपनी फिटनेस से टीम इंडिया के लिए नए मानक तय किए बल्कि यो-यो टेस्ट (Yo-Yo Test) को लेकर भी खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए. रवि शास्त्री के साथ मिलकर उन्होंने साफ कर दिया था कि यो-यो टेस्ट पास करना हर खिलाड़ी के लिए जरूरी है, तभी टीम में जगह पक्की होगी. यही वजह रही कि युवराज सिंह और सुरेश रैना जैसे सीनियर खिलाड़ी भी टेस्ट फेल होने के बाद दोबारा फिटनेस परीक्षा में उतरे थे.
हाल ही में फिर से यो-यो टेस्ट फिर सुर्खियों में है. मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा समेत ज्यादातर खिलाड़ियों ने यह टेस्ट पास कर लिया है. विराट कोहली ने भी लंदन में यो-यो टेस्ट पूरा किया, लेकिन अभी तक उनका स्कोर सामने नही आया है. हालांकि, उनका अब तक का बेस्ट स्कोर 19 रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं, चार भारतीय क्रिकेटर ऐसे हैं जिन्होंने कोहली से ज्यादा स्कोर कर अपनी फिटनेस का लोहा मनवाया है.
मनीष पांडे (19.2)
भारतीय क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में गिने जाने वाले मनीष पांडे का नाम चार खिलाड़ियों में सबसे ऊपर आता है. तेज दौड़ और रनिंग बिटवीन द विकेट्स के लिए मशहूर मनीष ने यो-यो टेस्ट में 19.2 स्कोर किया था. उनका यह स्कोर कोहली के 19 के स्कोर से 0.2 ज्यादा था.
मयंक डागर (19.3)
हिमाचल प्रदेश के क्रिकेटर मयंक डागर ने एक समय अपनी फिटनेस से सबको चौंका दिया था. घरेलू स्तर पर उन्होंने यो-यो टेस्ट में 19.3 स्कोर कर दिया था. यह स्कोर उस समय तक कोहली और मनीष पांडे दोनों से आगे था.
अहमद बंदे (19.4)
जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर अहमद बंदे ने 2018 में यो-यो टेस्ट में 19.4 का स्कोर हासिल किया था. यह स्कोर लंबे समय तक भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ऊंचा रहा और पांच साल तक किसी ने इसे पार नहीं किया था.
मयंक अग्रवाल (21.1)
कोहली के आरसीबी साथी और भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर मयंक अग्रवाल ने 2023 में इतिहास रच दिया था. उन्होंने यो-यो टेस्ट में 21.1 का स्कोर कर सभी पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे. उनका यह स्कोर भारतीय क्रिकेट में फिटनेस को नई ऊंचाई देने वाला साबित हुआ.