लाइफस्टाइल

भूकंप में जान बचा सकता है Android का यह हिडन फीचर, तुरंत ऐसे करें एक्टिवेट

प्राकृतिक आपदाओं को टाला नहीं जा सकता. ये अचानक से आती हैं और हजारों-लाखों जिंदगियों को बदलकर चली जाती हैं. भूकंप भी एक ऐसी ही आपदा है, जिस कारण दुनियाभर में हर साल जानमाल का भारी नुकसान होता है. भूकंप को रोकने का तरीका नहीं है, लेकिन इसके आने का अलर्ट मिलने पर बड़े नुकसान को टाला जा सकता है. एंड्रॉयड फोन में भी एक ऐसा फीचर मिलता है, जो भूकंप आने की स्थिति में यूजर को अलर्ट कर देता है. आइए जानते हैं कि इसे कैसे इनेबल किया जा सकता है.

भारत में जुलाई से आया यह फीचर

एंड्रॉयड पर भूकंप के अलर्ट की शुरुआत 2020 में हुई थी, जब गूगल ने इस फीचर का ऐलान किया था. भारत में यह फीचर इसी साल जुलाई में रोल आउट हुआ है. गूगल का कहना है कि 2020 में लॉन्च होने के बाद से लेकर अब तक यह 2,000 से अधिक भूकंप का पता लगा चुका है. 2023 में इसने फिलीपिंस में 6.7 तीव्रता वाले भूकंप का पता लगा लिया था और करीब 25 लाख लोगों को कवर लेने का अलर्ट भेजा. हालांकि, कंपनी का कहना है कि पूरी परफेक्शन से काम नहीं करता है, लेकिन इसे सुरक्षित बनाने के लिए काम जारी है.

कैसे काम करता है फीचर?

अधिकतर स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर लगे होते हैं. ये छोटे सेंसर होते हैं, जो फिटनेस ट्रैकिंग में स्टेप्स काउंट करते हैं और फोन को रोटेट करने पर स्क्रीन का ओरिएंटेशन बदलने में काम आते हैं. गूगल इन्ही एक्सलेरोमीटर को अलग तरीके से यूज कर उन्हें मिनी सेस्मोमीटर बना देती हैं, जो भूकंप की झटकों को डिटेक्ट कर सकते हैं. जब फोन भूकंप के शुरुआती झटके महसूस करता है तो यह लोकेशन और वाइब्रेशन डेटा गूगल के सर्वर पर भेजता है. अगर किसी इलाके से बड़ी संख्या में ऐसे सिग्नल मिलते हैं तो सिस्टम भूकंप की पुष्टि कर उस इलाके में एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर अलर्ट नोटिफिकेशन भेजती है. अगर किसी भूकंप की तीव्रता 4.5 के आसपास है तो गूगल सावधानी वाले अलर्ट भेजती है, वहीं ज्यादा तीव्रता वाले भूकंप के लिए यूजर को एक्शन लेने वाले अलर्ट भेजे जाते हैं.

फीचर को कैसे करें एक्टिवेट?

कई नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह फीचर डिफॉल्ट तौर पर ही इनेबल होता है. अगर आपके फोन में इनेबल नहीं है तो सेटिंग में जाएं और सेफ्टी एंड इमरजेंसी सेक्शन खोलें. यहां अर्थक्वेक अलर्ट्स को सेलेक्ट कर टॉगल को ऑन कर दें. ध्यान रहें कि अलर्ट पाने के लिए आपको लोकेशन और इंटरनेट एक्सेस को इनेबल रखना होगा.

ये भी पढ़ें-

WhatsApp इस्तेमाल करने वालों को बड़ा खतरा, सरकार ने दी चेतावनी, तुरंत कर लें ये काम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button