Protest against mining in Nagaur, stones thrown on the road | नागौर में खनन का विरोध, रास्ते…

नागौर जिले में रियांबड़ी उपखंड के ग्राम पंचायत झींटिया में ग्रामीण बीती रात से धरने पर हैं। लूणी नदी क्षेत्र में बजरी लीज धारियों ने गुरुवार से बजरी खनन शुरु किया था। इससे पहले बजरी खनन को लेकर काफी विरोध हो गया था, तब लीजधारक और ग्रामीण आमने-सामने हो
.
गुरुवार को झींटिया क्षेत्र में बजरी परिवहन कर रहे डंफरों को झींटिया के ग्रामीणों ने रास्ते मे पत्थर डालकर रास्ता बंद कर दिया। ग्रामीण बजरी का परिवहन नहीं करने की मांग करने लगे। सुचना पर पादुकलां थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पादुकलां थानाधिकारी भारमल चौधरी ने दोनों पक्षों से समझाइश की मगर ग्रामीण बजरी खनन व परिवहन नहीं करने की मांग को लेकर अड़े रहे।
झींटिया सरपंच हरसुखराम ककडावा ने बताया कि झींटिया ग्राम पंचायत क्षेत्र से किसी भी को बजरी खनन नहीं करने दिया जायेगा। ग्रामीणों न टेंट लगाकर अनिश्चियकालीन धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है। इस दौरान रामकिशोर ककडावा, पुखराज, रामलाल, हरसुखराम आदि ग्रामीणों ने कहा कि लूणी नदी आसपास के गांवों की लाइफ लाइन है। यहां बजरी खनन शुरु होने से बड़े गड्ढे हो जाएंगे और पर्यावरण के लिए खतरा बढ़ जाएगा। बहाव क्षेत्र में खनन होने से काफी नुकसान भी होगा।