Former king’s birth anniversary will be celebrated on 27 September | 27 सितंबर को मनाई जाएगी…

पूर्व नरेश हरिश्चंद्र सिंह झाला की जयंती 27 सितंबर को मनाई जाएगी।
झालावाड़ में पूर्व नरेश हरिश्चंद्र सिंह झाला की जयंती 27 सितंबर को मनाई जाएगी। इस मौके पर राजपूत समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
.
श्री हरिश्चंद्र राजपूत छात्रावास में जयंती समारोह की तैयारी बैठक संपन्न हुई। छात्रावास समिति अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह झाला हनोतिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। समिति ने तय किया कि 10वीं, 12वीं, बीए, बीकॉम और बीएससी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही खेलकूद, एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं भी सम्मान के पात्र होंगे। पीएचडी, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग में चयनित और राजकीय सेवा में नियुक्त हुए युवाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
सम्मान के लिए चयनित होने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को 20 सितंबर तक अपनी अंक तालिका और आधार कार्ड की फोटो प्रति छात्रावास अधीक्षक के पास जमा करानी होगी। कार्यक्रम में समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवियों को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में छात्रावास सचिव एडवोकेट वीरेंद्र सिंह सोनगरा, पूर्व अध्यक्ष चंद्र सिंह नाथावत, कोषाध्यक्ष छीतर सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राठौड़ समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।