राष्ट्रीय

Himachal Pradesh Rainfall Flood LIVE Photos Update | Shimla Kullu Manali | शिमला में पेड़ गिरा,…

भरमौर में फंसे 150 मणिमहेश श्रद्धालुओं को लेकर चंबा पहुंचा वायुसेना का चिनूक हेलिकॉप्टर और शिमला के शांकली में पेड़ गिरने से गाड़ियां क्षतिग्रस्त

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिला के भरमौर में फंसे 150 मणिमहेश श्रद्धालुओं को आज वायुसेना के चिनूक हेलिकॉप्टर से चंबा लाया गया। चिनूक विमान ने तीन फ्लाइट में श्रद्धालुओं को सुबह 10 बजे तक चंबा पहुंचा दिया है। यहां से बाहरी राज्यों के लोगों को सरकारी बसों म

.

राजस्व मंत्री जगत नेगी ने कहा, भरमौर में अभी भी लगभग 400 श्रद्धालु फंसे हुए हैं। जो लोग आज पैदल आ रहे थे, उन्हें भी वापस बुला दिया गया है। सरकार सभी को हेलिकॉप्टर से चंबा लाएगी। इस बीच सीएम सुक्खू शिमला से आपदाग्रस्त जिला कुल्लू के लिए रवाना हो गए हैं। वह राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेंगे।

वहीं, कुल्लू में लैंडस्लाइड के बाद 2 मकान गिरने से दबे 6 लोगों का 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया। NDRF और स्थानीय प्रशासन मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। आज भी सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

शिमला के रामपुर में आज सुबह तड़के NH-5 पर ज्यूरी के साथ पूरा पहाड़ सड़क पर आ गया। इससे हाईवे सभी प्रकार के वाहनों के लिए बंद हो गया। चंडीगढ़-मनाली फोरलेन भी मंडी के ओट में बंद पड़ा है।

प्रदेश में आज कई स्थानों पर तेज बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने पांच जिले कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य भागों में हल्की बूंदाबांदी या हल्के बादल छाए रहने की संभावना है।

प्रदेश में कल से मानसून थोड़ा कमजोर पड़ेगा। 6 से 10 सितंबर तक किसी भी जिला में बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। अगले सप्ताह भी सामान्य से कम बारिश के आसार हैं।

बारिश से हुए नुकसान के PHOTOS…

शिमला की शमाथला पंचायत के सली बनोट गांव में घर पर गिरा पत्थर

चंबा के भरमौर खडामुख से होली-गरोला सड़क पर लैंडस्लाइड।

शिमला के शांकली में गाड़ियों पर गिरा पेड़ जड़ से उखड़ा।

भरमौर से 50 मणिमहेश श्रद्धालुओं को लेकर चंबा पहुंचा वायुसेना का चिनूक हेलिकॉप्टर।

कुल्लू के अखाड़ा बाजार में देर रात तक चलता रहा सर्च ऑपरेशन

शिमला के रामपुर में एनएच पर गिरा पहाड़।

पल-पल की अपडेट को नीचे ब्लॉग देखे..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button