Gold Price Today: नहीं रुक रही सोने की तेज चमक, जानें आज 5 सितंबर 2025 को आपके शहर का ताजा भाव

Gold Price Today: सोने की कीमत में लगातार तेजी जारी है. सितंबर की शुरुआत से ही सोने के भाव में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. बाजार जानकारों का कहना है कि दिवाली और दशहरा जैसे बड़े त्योहारों से पहले लोग खरीदारी कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि आने वाले दिनों में सोना और महंगा हो सकता है.
आज यानी 5 सितंबर 2025 को देशभर में 24 कैरेट सोना 1,07,620 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है. वहीं 22 कैरेट सोना 98,650 रुपये और 18 कैरेट सोना 80,720 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि आमतौर पर 24 कैरेट सोना निवेश के उद्देश्य से खरीदा जाता है. जबकि 22 और 18 कैरेट सोने की डिमांड ज्वैलरी के लिए सबसे ज्यादा रहती है.
आपके शहर का ताजा भाव
दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,07,770 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिक रहा है. वहीं 22 कैरेट सोना 98,800 रुपये और 18 कैरेट सोना 80,840 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, केरल, पुणे, कोयंबटूर, मदुरै, विजयवाड़ा, नागपुर और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना 1,07,620 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना 98,650 रुपये और 18 कैरेट सोना 80,720 रुपये की दर से उपलब्ध है.
क्यों बनी है तेजी?
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिल रही है. आज देशभर में चांदी 1,410 रुपये की मजबूती के साथ 1,41,200 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है. दिल्ली और मुंबई समेत सभी बड़े शहरों में चांदी का भाव लगभग इसी स्तर पर बना हुआ है. कीमत बढ़ने के पीछे त्योहारी सीजन से पहले बढ़ती मांग, अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती और रुपये में कमजोरी जैसे कारण जिम्मेदार माने जा रहे हैं. जानकारों का मानना है कि अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो आने वाले हफ्तों में सोना और चांदी दोनों के दाम ऐतिहासिक स्तर तक पहुंच सकते हैं.
सोना और चांदी के दाम रोज़ाना आधार पर तय किए जाते हैं और इसके पीछे कई कारक जिम्मेदार होते हैं. इनमें सबसे बड़ा कारण एक्सचेंज रेट और डॉलर की कीमतों में उतार-चढ़ाव है. चूंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतें अमेरिकी डॉलर में तय होती हैं, इसलिए डॉलर-रुपया विनिमय दर में बदलाव का सीधा असर इन धातुओं की कीमत पर पड़ता है. अगर डॉलर की कीमत बढ़ती है या रुपया कमजोर होता है, तो भारत में सोने की कीमतें बढ़ जाती हैं.