राष्ट्रीय

Ludhiana Rainfall Flood Situation; Sasrali Dam | Sutlej Water Level | लुधियाना में बाढ़ का खतरा:…

सतलुज के किनारे पर खड़े ग्रामीण।

पंजाब के लुधियाना ईस्ट के इलाके में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। यहां राहों रोड पर सतलुज नदी पर गांव ससराली के पास बांध किसी भी वक्त टूट सकता है। कल ही सतलुज के तेज बहाव से बांध और नदी के बीच की मिट्‌टी खिसक चुकी है। हालात को देखते हुए बांध के पास सेन

.

बांध टूटने के बाद पानी शहर की तरफ जाने से रोकने के लिए उसके 500 मीटर दूरी पर 10 फीट ऊंचा रिंग बांध बनाया जा रहा है ताकि पानी के तेज बहाव को रोका जा सके। अगर यह बांध टूटा तो लुधियाना के 14 गांवों में बाढ़ आ सकती है। जिसके बाद राहों रोड, टिब्बा रोड, ताजपुर रोड, नूरवाला रोड, समराला चौक तक पानी आ सकता है।

इसके अलावा साहनेवाल में धनांसू की तरफ भी इसकी मार पड़ सकती है। 50 हजार से ज्यादा लोगों को बांध टूटने से ज्यादा खतरा हो सकता है। चिंता की बात ये है कि जिस भाखड़ा डैम से इस सतलुज नदी में पानी आता है, उसका जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया। इसमें खतरे के निशान 1680 से थोड़ा कम यानी 1678.74 फीट पर चल रहा है। इसके चारों गेट 10-10 फुट तक खोले गए हैं। इस समय बांध में पानी की आमद 76,318 क्यूसेक है, जबकि निकासी 80,792 क्यूसेक की जा रही है।

ससराली बांध पर मौजूद डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन और पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा।

  • बांध टूटा तो 14 गावों को होगा खतरा: ​​​​ससराली, बूंट, रावत, हवास, सीड़ा, बूथगढ़, मंगली टांडा, ढेरी, ख्वाजके, खासा खुर्द, मंगली कादर, मत्तेवाड़ा, मांगत और मेहरबान शामिल हैं।
  • प्रशासन ने कहा- तुरंत राहत शिविर में जाएं: इन इलाकों के लोगों को जरूरी सामान और दस्तावेज सुरक्षित रखने तथा हालात बिगड़ने पर तुरंत सुरक्षित स्थानों या बनाए गए रेस्क्यू सेंटर्स पर जाने की सलाह दी गई है।

प्रशासन ने 5 निर्देश जारी किए…

  1. लगातार सतर्क रहें और हालात पर नजर बनाए रखें।
  2. यदि दो मंजिला मकान में हैं तो ऊपरी मंजिल पर ही रहें।
  3. निचले इलाकों या एक मंजिला घरों में रहने वाले लोग अस्थायी रूप से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
  4. जरूरी दस्तावेज़ और सामान पानी-रोधी बैग में रखें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत साथ ले जाया जा सके।
  5. बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को सबसे पहले सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाएं।

इस मामले की पल-पल की अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button