मनोरंजन

क्या तलाक के दो साल बाद हो गया राजीव सेन-चारू असोपा में पैचअप? नई तस्वीरों में एक दूसरे पर…

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने चारू असोपा से साल 2019 में शादी की थी और साल 2023 में ये जोड़ी ऑफिशियली डिवोर्स लेकर अलग हो गई थी. हालांकि तलाक के दो साल अब ऐसा लग रहा है कि इनके बीच पैचअप हो गया है. दरअसल इस एक्स कपल ने हाल ही में बीकानेर में गणेश चतुर्थी समारोह के लिए एक साथ समय बिताया. इस दौरान वे फैमिली डिनर के लिए बाहर भी गए. जिसके फैंस को लग रहा है कि दोनों अपनी बेटी जियाना के लिए फिर से एक हो सकते हैं. वहीं अब इस जोड़ी की रोमांटिक तस्वीरों ने इन रूमर्स को और हवा दे दी है.

राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारू संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें
बता दें कि राजीव सेन ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी एक्स वाइफ चारू संग अपनी कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में दोनों ऑरेंज कलर में ट्वीनिंग करते नजर आ रहे हैं. जहां राजीव सेन ऑरेंज शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर में नजर आ रहे हैं तो वहीं चारू ने ऑरेंज और रेड कॉम्बिनेशन की साड़ी पहनी हुई है. फोटो में राजीव अपनी एक्स वाइफ को अपने काफी क्लोज पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. वहीं चारू बेहद प्यार भरी निगाहों से राजीव सेन को निहारती हुई दिख रही हैं. दोनों फोटो में काफी खुश दिख रहे हैं.

 


फैंस बोले प्लीज साथ रहो
इस एक्स कपल की ये रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रही हैं और इसी के साथ फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, “ मेरा विश्वास करो आप दोनों एक साथ बहुत अच्छे लगते हो.” एक और ने लिखा, “राजीव और चारु, आप दोनों को साथ देखकर बहुत खुशी हुई. प्लीज साथ रहिए. आपका प्यार दिन-ब-दिन और मजबूत होता जाए और खूबसूरत ज़ियाना सबसे खुश बच्ची बने,” कई और ने भी लिखा है कि हमेशा साथ रहो.

 

बीकानेर में मनाई गणेश चतुर्थी
बता दें कि राजीव सेन ने राजस्थान में चारू असोपा और उनके परिवार के साथ गणेश चतुर्थी मनाई थी. उनके साथ दिखाई देने और पारिवारिक पलों को एंजॉय करने से इस अटकल को और बल दिया है कि शायद दोनों अपनी शादी को एक और मौका देने पर विचार कर रहे हैं. बता दें कि दोनों पहले एक दूसरे पर काफी आरोप लगा चुके हैं. हालांकि राजीव और चारू अपनी बेटी जियाना की को-पेरेंटिगं कर रहे हैं.

 


ये भी पढ़ें:-Coolie Box Office Collection Day 22: तीसरे गुरुवार ‘कुली’ की कमाई में आई तेजी, 22वें दिन कर डाला इतना कलेक्शन



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button