राज्य

Police did special foot patrolling in Dholpur | धौलपुर में पुलिस ने की विशेष पैदल गश्त:…

जिले की सभी थानों की पुलिस टीमों ने रात 8 से 10 बजे तक पैदल गश्त की।

धौलपुर में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के निर्देश पर गुरुवार रात विशेष सुरक्षा अभियान चलाया गया। सभी थानों की पुलिस टीमों ने रात 8 से 10 बजे तक पैदल गश्त की।

.

थानाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने बाजारों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त की। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों से सीधा संवाद किया गया।

पुलिस टीमों ने संदिग्ध लोगों की तलाशी ली और पूछताछ की। एसपी सांगवान ने बताया कि गश्त का मुख्य उद्देश्य जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत करना था। साथ ही अपराधियों पर नजर रखना भी इसका लक्ष्य था।

पुलिस ने लोगों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी सहायता और सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार है। फुट पेट्रोलिंग से अपराध रोकने में मदद मिलती है। यह पुलिस और समाज के बीच संवाद को मजबूत बनाती है। इस तरह की गश्त से असामाजिक तत्वों में भय का संचार होता है। साथ ही नागरिकों को सुरक्षा का एहसास होता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button