लाइफस्टाइल

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में उमड़ रहा है अभ्यर्थियों का हुजूम, 4,500 से अधिक पदों पर होगी…

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के 4,534 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की झड़ी लग गई है. इस भर्ती प्रक्रिया में अब तक छह लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपने आवेदन जमा करा लिए हैं. भर्ती कराने वाले पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड का अनुमान है कि आवेदन की संख्या 11 सितंबर तक 20 लाख से भी ऊपर जा सकती है.

पुलिस भर्ती के लिए बना ये नया दौर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. वैसे तो आवेदन की आखिरी तारीख 11 सितंबर है, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि अंतिम सप्ताह में आवेदन की संख्या तेजी से बढ़ेगी. पुलिस विभाग और भर्ती बोर्ड दोनों ही इस भारी संख्या को संभालने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.

वन टाइम रजिस्ट्रेशन 

इस भर्ती अभियान में बोर्ड ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर की सुविधा शुरू की है. इसके तहत एक बार पंजीकरण कर लेने के बाद उम्मीदवार अपनी सारी जानकारी भर सकते हैं और भविष्य में अलग-अलग भर्ती के लिए बार-बार रजिस्ट्रेशन नहीं करना पड़ेगा. अभी तक नौ लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस ओटीआर के जरिए अपना पंजीकरण करा लिया है.

बोर्ड को आवेदन भरते समय कई उम्मीदवारों ने अपनी जानकारी में सुधार करने की मांग की थी, जिस पर बोर्ड ने एक खास सुविधा दी है. भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर सभी अभ्यर्थी अब केवल एक बार अपने विवरण में बदलाव कर सकते हैं. यह कदम उम्मीदवारों के लिए सुविधा और पारदर्शिता दोनों को बढ़ाने वाला साबित होगा.

आगामी परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर

पुलिस भर्ती बोर्ड ने बताया है कि उपनिरीक्षक की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में लगभग तीन महीने लगेंगे. इसलिए उम्मीदवारों को तैयारी में जल्दबाजी करनी होगी. इसके साथ ही विभाग की अन्य भर्ती प्रक्रियाएं भी अपनी अंतिम मंजिल की ओर बढ़ रही हैं.

अगले महीने पुलिस में कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए के 930 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद नवंबर में लिपिक संवर्ग की भर्ती परीक्षा होगी. साथ ही, उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक), और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 921 पदों पर भी भर्ती का काम चल रहा है.

पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थी ध्यान दें

आवेदन की अंतिम डेट 11 सितंबर 2025 है. अभी भी आवेदन करने का अवसर है. एक बार ओटीआर में संशोधन का अवसर दिया गया है, अंतिम समय तक इसे जरूर देखें. लिखित परीक्षाओं के लिए समय पर तैयारी शुरू करें, खासकर कंप्यूटर आपरेटर और दारोगा पदों के लिए.

यह भी पढ़ें- ​एसएससी सीजीएल 2025 परीक्षा का जारी हुआ शेड्यूल, इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड होगी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button