लॉन्चिंग से पहले लीक हो गई iPhone 17 series की कीमत, जानिए कितने में मिलेंगे नए आईफोन?

Apple iPhone 17 Series की लॉन्चिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. अब एक ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि इस सीरीज की कीमतें लीक हो गई हैं. इससे अंदाजा लग गया है कि 9 सितंबर को लॉन्च होने वाली नई आईफोन लाइनअप के मॉडल खरीदने के लिए लोगों को कितने पैसे चुकाने होंगे. आइए जानते हैं कि इस बार ऐप्पल अपनी फ्लैगशिप सीरीज के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है या नहीं.
कितनी रहेगी कीमत?
ट्रेंडफोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 17 की कीमत में बदलाव नहीं किया जाएगा. इस फोन के शुरुआती 128GB वेरिएंट के 799 अमेरिकी डॉलर (लगभग 70,400 भारतीय रुपये) में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसके 256GB मॉडल के लिए 899 डॉलर (लगभग 79,200 रुपये) और 512GB वर्जन के लिए 1,099 डॉलर (96,800 भारतीय रुपये) चुकाने पड़ सकते हैं.
महंगे हो सकते हैं बाकी मॉडल्स
रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टैंडर्ड मॉडल को छोड़कर आईफोन 17 एयर, 17 प्रो और 17 प्रो मैक्स की कीमतों में 50-100 अमेरिकी डॉलर का इजाफा किया जा सकता है. लीक के मुताबिक आईफोन 17 एयर के 256GB वाले बेस वेरिएंट की कीमत 1,099 डॉलर (लगभग 96,800 भारतीय रुपये) हो सकती है. आईफोन 17 प्रो की शुरुआती कीमत 1199 डॉलर (लगभग 1,05,600 भारतीय रुपये) और प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1299 डॉलर (1,14,500 भारतीय रुपये) रहने का अनुमान है. स्टोरेज के हिसाब से इनकी कीमत में इजाफा होता जाएगा. बता दें कि ये सभी कीमतें अमेरिकी बाजार के लिए अनुमानित हैं. इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है कि भारत में इनकी कीमत कितनी होगी.
iPhone 17 सीरीज में मिलेंगे कई अपग्रेड्स
9 सितंबर को लॉन्च होने वाली लाइनअप में कई अपग्रेड मिलेंगे. इस सीरीज के सभी मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे. इनमें कंपनी के लेटेस्ट A19 सीरीज के चिपसेट जोड़े जाएंगे. प्रो मॉडल के रियर डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा और कंपनी पहली बार अपने आईफोन के फ्रंट में 24MP कैमरा जोड़ने जा रही है.
ये भी पढ़ें-