राज्य

Achieved 58th position in NIRF ranking | एनआईआरएफ रैंकिंग में हासिल की 58वीं पोजीशन: कुलपति…

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2025 में समग्र विश्वविद्यालय श्रेणी में 58वां स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है।

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (MUJ) ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में समग्र विश्वविद्यालय श्रेणी में 58वां स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। यह पिछले वर्ष 2024 की 64वीं रैंक से एक महत्वपूर्ण छलांग है।

.

इंजीनियरिंग श्रेणी में भी यूनिवर्सिटी ने उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है। वर्ष 2024 की 64वीं रैंक से बढ़कर 2025 में यह 58वीं रैंक पर पहुंच गई। वहीं, आर्किटेक्चर विषय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33वें स्थान से छलांग लगाकर 21वीं रैंक हासिल की। मैनेजमेंट श्रेणी में 81वें स्थान पर और विधि (Law) श्रेणी में 32वें स्थान पर रहा।

इंजीनियरिंग श्रेणी में भी यूनिवर्सिटी ने उल्लेखनीय प्रगति दिखाई है।

इस वर्ष पहली बार एनआईआरएफ ने सतत विकास लक्ष्य (SDG) और नवाचार (Innovation) श्रेणियों को जोड़ा। इन दोनों श्रेणियों में मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने 11–50 बैंड में अपनी जगह बनाई। इन श्रेणियों में क्रमशः 791 और 777 संस्थानों ने भाग लिया था।

अखिल भारतीय समग्र रैंकिंग में भी विश्वविद्यालय ने शानदार प्रगति की। वर्ष 2024 में जहां यह 100–150 बैंड में था, वहीं 2025 में बढ़कर 98वें स्थान पर पहुंच गया।

इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर नीति निपुण शर्मा ने कहा यूनिवर्सिटी एक प्रगतिशील पथ पर अग्रसर है। यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों, स्टाफ और फैकल्टी की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शोध, नवाचार और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button