राष्ट्रीय

Haryana Bhiwani Lady Teacher Manisha death Case CBI Investigate Start Update | मनीषा मौत केस, 2…

मनीषा मौत मामले की जांच के लिए भिवानी पहुंची सीबीआई टीम PWD रेस्ट हाउस में ठहरी है। इनसेट में मनीषा का फाइल फोटो।

भिवानी के गांव ढाणी लक्ष्मण की रहने वाली टीचर मनीषा की मौत मामले में भिवानी पहुंची सीबीआई रिकार्ड खंगाल रही है। हालांकि अभी तक परिवार से संपर्क नहीं हुआ है। मनीषा के दादा रामकिशन व पिता संजय का कहना है कि भिवानी आने के बाद सीबीआई ने उनसे संपर्क नहीं

.

बता दें कि 3 सितंबर से ही सीबीआई भिवानी पहुंची हुई है। करीब 5-6 सदस्यों की टीम दिल्ली नंबरों की गाड़ियों में भिवानी पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मनीषा की मौत मामले से संबंधित रिकार्ड पुलिस से लिया। वहीं पुलिस अधिकारियों से बातचीत करके मामले को जानने का प्रयास किया। फिलहाल सीबीआई की टीम रिकार्ड जांचने में जुटी हुई है। जो भिवानी के PWD रेस्ट हाउस में ठहरी है।

मनीषा की मौत मामले मे ं विरोध करते हुए लोग

भिवानी पहुंचने के बाद परिवार से नहीं हुआ संपर्क मनीषा के परिजनों के अनुसार भिवानी पहुंचने से पहले सीबीआई के मनीषा के पिता के पास फोन आए थे। इस दौरान सीबीआई का कहना था कि वह जल्द ही जांच के लिए पहुंचेगी। हालांकि भिवानी पहुंचने के बाद सीबीआई की टीम ने मनीषा के परिजनों से संपर्क नहीं किया। मनीषा के दादा रामकिशन व पिता संजय ने कहा कि वे भी सीबीआई का इंतजार ही कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सीबीआई ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया है। उम्मीद करते हैं कि सीबीआई निष्पक्ष जांच करेगी और दोषियों को सजा देगी।

कई लोगों से हो सकती है पूछताछ परिवार व गांव को भी काफी दिनों से सीबीआई का इंतजार है। सीबीआई की टीम भिवानी पहुंचने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही टीम भिवानी के गांव सिंघानी स्थित घटनास्थल पर जा सकती है। वहीं परिवार व मनीषा मौत से जुड़े हुए लोगों से पूछताछ कर सकती है।

मनीषा के परिवार ने सीएम नायब सैनी से की थी मुलाकात

CBI इस केस में कई लोगों से पूछताछ कर सकती है। इसकी लिस्ट लंबी है। इनमें मनीषा के परिजन, प्ले वे स्कूल स्टाफ व संचालक जिसमें मनीषा पढ़ाती थी। खाद-बीज विक्रेता जिससे मनीषा ने एक लीटर मोनो स्प्रे खरीदी थी। नर्सिंग कॉलेज स्टाफ व संचालक, जहां मनीषा दाखिला लेना चाहती थी। वे दो लोग जिन्होंने सबसे पहले मनीषा का शव देखा था। लोकल पुलिस के जांच अधिकारी, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स समेत कई नाम संभावित लिस्ट में हो सकते हैं।

11 अगस्त को हुई थी लापता बता दें कि मनीषा 11 अगस्त को प्ले स्कूल में पढ़ाने गई थी। लेकिन वापस घर नहीं आई। इसके बाद पिता व परिवार वालों ने खोजने का प्रयास किया, पुलिस को भी सूचना दी। लेकिन कहीं पर नहीं मिली। 12 अगस्त को लापता होने की एफआईआर दर्ज की गई। वहीं 13 अगस्त को मनीषा का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला। 18 अगस्त को पुलिस ने मनीषा केस को सुसाइड बताया था। उसी दिन एक सुसाइड नोट भी वायरल हुआ।

20 अगस्त को मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच की मांग मंजूर की थी DGP शत्रुजीत कपूर प्रेसवार्ता में कह चुके हैं कि सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग मनीषा की राइटिंग से मैच हो गई है। शव पर मिले कपड़े, मनीषा का मोबाइल भी सीबीआई कब्जे में लेगी। मोबाइल की कॉल डिटेल, चैट, आदि महत्वपूर्ण सुराग बन सकते हैं। 20 अगस्त को परिजनों व ग्रामीणों आदि की डिमांड पर मनीषा का तीसरी बार पोस्टमार्टम करवाया। वहीं मुख्यमंत्री ने इस केस की जांच सीबीआई से करवाने का आश्वासन दिया। वहीं 2 सितंबर को परिवार वालों ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button