खेल

100 रुपये में मिल रहे हैं क्रिकेट वर्ल्ड कप मैचों के टिकट, जानिए कहां से और कैसे करें बुक

12 साल बाद भारत विमेंस ओडीआई वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए तैयार है, 30 सितंबर को भारतीय टीम और श्रीलंका टीम के बीच पहला मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. इससे पहले यहां भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा, इसमें श्रेया घोषला अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी. ओपनिंग मैच के साथ राउंड-रॉबिन स्टेज के सभी मुकाबलों के टिकट ऑनलाइन आ गए हैं.

आईसीसी विमेंस ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 का मेजबान भारत है जबकि पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेलेगी. भारत बनाम पाकिस्तान मैच भी कोलंबो में ही होगा. कुल 5 वेन्यू पर टूर्नामेंट के सभी मैच खेले जाएंगे. अगर फाइनल में पाकिस्तान पहुंची तो खिताबी भिड़ंत भी श्रीलंका में ही होगी.

100 रुपए में मिल रहे हैं टिकट

वर्ल्ड कप के मैचों के लिए टिकट की बिक्री ऑनलाइन शुरू हो गई है. स्टेडियम में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है, क्योंकि सबसे कम का टिकट सिर्फ 100 रुपये में उपलब्ध है. स्टेडियम में अधिकतर स्टैंड्स की कीमत यही होंगी. आईसीसी ने आधिकारिक रूप से जानकारी दी कि टिकट की कीमत 1.14 अमेरिकी डॉलर (100 रुपये) है, जिसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू हो गई है.

कैसे करें टिकट बुक

Tickets.Cricketworldcup.com पर आप गूगल-पे के माध्यम से टिकट बुक कर सकते हो. ये बुक माय शो वेबसाइट के लिंक पर आपको पहुंचाएगा. यहां पांचों स्टेडियम के ऑप्शन दिए गए हैं. जिस वेन्यू पर आप मैच देखना चाहते हो, उसे क्लिक करना होगा. उसके बाद उस वेन्यू पर होने वाले सभी मैचों के टिकट आपको नजर आने लगेंगे. जिस मैच का टिकट आप बुक करना चाहते हो, उस पर जाकर बुक नाउ पर क्लिक करें. फिर आपके सामने ऑप्शन आ जाएंगे और आप टिकट बुक कर सकते हो. इसके लिए आपको पहले साइन-अप करना होगा.

ऑनलाइन टिकट की बिक्री गुरुवार, 4 सितंबर से शुरू हो गई है. इसमें गूगल पे उपयोगकर्ताओं के लिए 4 दिनों की प्री सेल विंडो है, ये 8 सितंबर तक चलेगी. दूसरे चरण की सार्वजनिक बिक्री 9 सितंबर को रात 8 बजे से शुरू होगी. बता दें कि सिर्फ गूगल-पे उपयोगकर्ता ही पहले चरण में राउंड-रॉबिन मैचों की टिकट बुक कर सकते हैं. दूसरे चरण में लीग मैचों के टिकट सभी बुक कर सकते हैं, ये मंगलवार 9 सितंबर से शुरू होगा.

इन 5 स्टेडियम में होंगे वर्ल्ड कप के मैच

  • डीवाई पाटिल स्टेडियम (नवी मुंबई)
  • असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (गुवाहाटी)
  • एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापट्नम)
  • होल्कर स्टेडियम (इंदौर)
  • आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)

विमेंस ओडीआई वर्ल्ड कप 2025 में खेलने वाली टीमें

  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया
  • इंग्लैंड
  • न्यूजीलैंड
  • साउथ अफ्रीका 
  • श्रीलंका 
  • बांग्लादेश
  • पाकिस्तान

राउंड-रॉबिन में सभी टीमें प्रत्येक टीम के साथ 1-1 मैच खेलेगी, इसमें कुल 28 मैच होंगे. इसके बाद अंक तालिका की टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और अन्य टीमें बाहर हो जाएंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button