Weather Today: यूपी के लिए राहत तो दिल्ली में बरसेगी आफत, बाढ़ का खतरा, जानें देशभर में कहां-…

देशभर के लिए इस वक्त बारिश आफत बन गई है. राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर जलभराव हो गया है. यूपी-बिहार में मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है, कहीं पर काले बादल छाए हैं तो कहीं पर तेज धूप निकली हुई है. यूपी के कई जिलों में शुक्रवार (5 सितंबर, 2025) को बादलों के झमाझम बरसने की चेतावनी जारी की गई है. पहाड़ों की बात करें तो वहां बारिश के कारण कई पहाड़ दरक रहे हैं, जिस कारण लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं.
दिल्ली में एक तरफ बारिश रुक नहीं रही है तो वहीं दूसरी तरफ बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है. यमुना का बढ़ता जलस्तर लोगों की नींद उड़ा रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक आज भी दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है.
यूपी के किन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मौसम का अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है. यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी और उमस महसूस की जा सकती है. गाजियाबाद, नोएडा और बागपत जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं ईस्ट यूपी में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
आज सुबह इटावा, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, फतेहपुर, उन्नाव, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कन्नौज, उन्नाव, संभल, बदायूं, बरेली और पीलीभीत में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही कुछ जगहों पर वज्रपात की भी संभावना है. यूपी में पश्चिमी हिस्से में 6 से 9 सितंबर के बीच कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
हालांकि 9 सितंबर को ईस्ट यूपी में कुछ जगहों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. तापमान की बात करें तो प्रदेश में अगले 5 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
बिहार में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी
बिहार की बात करें तो सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल और आस-पास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है, जिस कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
हिमाचल और उत्तराखंड का हाल
हिमाचल प्रदेश में आज मौसम सामान्य रहने की संभावना है. बारिश को लेकर फिलहाल कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है और तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. उत्तराखंड के अधिकतर हिस्सों में भी बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन नैनीताल और बागेश्वर जैसे पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बारिश थमने से थोड़ी राहत मिली, लेकिन हालात सामान्य नहीं हुए हैं. किश्तवाड़ में रतले जल विद्युत परियोजना स्थल पर सुबह हुए भूस्खलन में 5 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए. वहीं कश्मीर घाटी में झेलम नदी का जलस्तर बढ़ने से बड़गाम के जूनीपोरा इलाके में तटबंध टूट गया, जिससे आसपास की बस्तियों में पानी घुस गया.
ये भी पढ़ें