Roadways bus driver beaten up | रोडवेज बस ड्राइवर को पीटा: बस स्टैंड पर रात को हंगामा, पहले…

रात को बस स्टैंड पर पुलिस समझाइश करती हुई।
अलवर शहर के रोडवेज बस स्टैंड पर गुरुवार देर रात चोरी के आरोप में पड़ौस के एक व्यक्ति से हाथापाई की तो उसने अपने परिवार वालों को बुलाकर रोडवेज ड्राइवर को जमकर पीट दिया। बाद में पुलिस ने आकर मामला शांत कराया।
.
भैरू का चबूतरा निवासी योगेश चंद मीणा का कहना है कि वह देर रात टहलने के लिए बस स्टैंड की ओर आया था। तब देखा कि दो लोगों का 4-5 रोडवेज कर्मचारी पीछा कर रहे थे। रोडवेज वालों ने उन्हें पकड़ लिया और चोरी का आरोप लगाकर पिटाई कर दी। इसके बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने अपने परिजनों का बुला लिया। गुस्साए लोगों ने अलवर डिपो के ड्राइवर विजय सिंह की जमकर पिटाई कर दी। उनके साथी जान बचाकर भाग निकले। विजय सिंह ने मत्स्य नगर आगार कार्यालय में घुसकर खुद को बचाया। उन्होंने बताया कि मैंने बस खड़ी कर दी थी और जब लौटा तो इनक्वायरी पर बैठे भावेश पंडित ने एक व्यक्ति को पकड़ रखा था। मैं उसे बस स्टैंड पर लेकर आया था, किसी से मारपीट नहीं की। लेकिन थोड़ी देर बाद 30-40 लोग आ गए और मुझ पर हमला कर दिया।
वहीं मत्स्य आगार के मैनेजर यश प्रधान ने बताया कि बस स्टैंड बड़ी भीड़ और झगड़ा देखा ताे पुलीस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आकर मामला श्कांत कराया। दोनों पक्षों ने पुलिस को रिपोर्ट दी है।