राज्य

Counseling for admission in Veterinary College | वेटरनरी कॉलेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग: दस…

राज्य के सरकारी व प्राइवेट वेटरनरी कॉलेज में बी.वी.एस.सी. एण्ड ए.एच. स्नातक पाठ्यक्रम में प्रथम वर्ष सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग शुरू हो गई है। वेटरनरी विश्वविद्यालय की ओर से केंद्रीकृत काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जा रहा है

.

चेयरमैन केंद्रीय स्नातक प्रवेश मण्डल प्रो. बी.एन. श्रृंगी ने बताया कि विशिष्ट योग्यजन (पी.डब्लू.डी.), रक्षा एवं अर्धसैनिक कर्मियों के परिवारजन एवं एन.आर.आई/एन.आर.आई. प्रायोजित उम्मीदवारों के लिए बुधवार को विश्वविद्यालय द्वारा ऑफलाइन काउंसलिंग आयोजित की गई। जिसमें एन.आर.आई/एन.आर.आई. प्रायोजित सीट पर 1 तथा रक्षा एवं अर्धसैनिक कर्मियों के परिवारजन सीट पर 3 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के पश्चात प्रवेश दिया गया।

इस दौरान विश्वविद्यालय द्वारा घोषित की गई विभिन्न कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया गया। राजस्थान के सभी संघटक एवं निजी पशुचिकित्सा महाविद्यालयों में राज्य कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए आर.पी.वी.टी.-2025 से योग्य अभ्यर्थियों के लिए ऑफलाइन काउंसलिंग का आयोजन 10, 16 व 23 सितम्बर, 2025 को और प्रबंधन कोटे के लिए 13, 20 व 27 सितम्बर को सुबह 9 बजे वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर के ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी। आर.पी.वी.टी.-2025 से योग्य अभ्यर्थियों के लिए स्टेट कोटे की सीटों पर प्रवेश हेतु राज्य सरकार की आरक्षण नीति के अनुसार सीटों की उपलब्धता के आधार पर संघटक एवं निजी वेटरनरी महाविद्यालयो में प्रवेश सुनिश्चित किये जायेगे। इसी प्रकार नीट-2025 के मेरिट के आधार पर प्रबंधन कोटे की सीटों पर निजी वेटरनरी महाविद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित किए जाएगे।

महाविद्यालयो में उपलब्ध सीटों का विवरण, संघटक एवं निजी महाविद्यालयों में पेमेन्ट फीस, काउंसलिंग समय सारणी एवं अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाईट​​​​ www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button