खेल

ICC Women World Cup 2025: विश्व कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ीं मुश्किलें, चोट के कारण बाहर हुई…

ICC Women World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. टीम की भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज यास्तिका भाटिया घुटने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गई हैं. उनकी जगह असम की उमा छेत्री को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.

चोट के चलते बाहर हुई यास्तिका

बीसीसीआई ने गुरुवार को एक प्रेस रिलीज करके जानकारी दी कि यास्तिका भाटिया को विशाखापत्तनम में आयोजित टीम इंडिया के प्रशिक्षण शिविर के दौरान बाएं घुटने में चोट लगी है. मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है. बोर्ड ने बयान में कहा, “बीसीसीआई की मेडिकल टीम यास्तिका की प्रगति पर नजर रखे हुए है और उनके जल्दी ही ठीक होने की कामना करती है.”

उमा छेत्री को मिला बड़ा मौका

यास्तिका के बाहर होने के बाद उमा छेत्री को अचानक टीम इंडिया की सीनियर टीम में जगह मिल गई है. वह पहले भारत-ए टीम का हिस्सा थीं और विश्व कप के अभ्यास मैच में खेलने वाली थी, लेकिन अब यास्तिका की चोट के चलते वह सीधे मुख्य टीम का हिस्सा होंगी और वनडे सीरीज के साथ-साथ विश्व कप में भी खेल सकती हैं.

उमा का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

हालांकि उमा छेत्री का अंतरराष्ट्रीय करियर अभी तक ज्यादा प्रभावशाली नहीं रहा है. उन्होंने भारत के लिए 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें मात्र 37 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 24 रन  है और स्ट्राइक रेट तो 90 से भी कम का है. अब देखना होगा कि इतने बड़े टूर्नामेंट में उन्हें मौका मिलने पर वह खुद को साबित कर पाती हैं या नही.

व्यस्त शेड्यूल से पहले संकट

भारत 14 सितंबर से मुल्लांपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. इसके बाद टीम बेंगलुरु में दो अभ्यास मैच खेलेगी और फिर 30 सितंबर को गुवाहाटी में साथी मेजबान श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप का पहला मुकाबला खेलेगी. ऐसे में यास्तिका का बाहर होना टीम के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है, क्योंकि वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में अहम योगदान देती रही हैं.

विशेषज्ञों का मानना है कि यास्तिका जैसी अनुभवी खिलाड़ी की कमी टीम के संतुलन को प्रभावित कर सकती है. वहीं, उमा छेत्री को यह मौका उनके करियर के लिए बेहद बड़ा ब्रेक साबित हो सकता है.  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button