Drug smuggler’s luxurious house worth Rs 28.20 lakh freezed | ड्रग्स तस्कर का 28.20 लाख का…

चौहटन पुलिस ने की फ्रीज की कार्रवाई।
बाड़मेर जिले की पुलिस ड्रग्स तस्करों की प्रॉपटी सीज करने की कार्रवाई लगातार जारी है। अब पुलिस ने ने लीलसर के मुकने का तला के तस्कर चिमाराम की अवैध संपतियों को फ्रीज किया। पुलिस ने चिमाराम गांव के मुकने का तला में 1 आवासीय भवन जिसकी अनुमानित कीमत 28.20
.
पुलिस ने बताया मादक पदार्थ तस्कर चिमाराम पहले एक लाख रुपए का इनामी आरोपी रह चुका है। पुलिस थाना चौहटन का हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस ने एक वीक में मादक-पदार्थ तस्करों में शामिल 6 तस्करों की करीब 5 करोड़ रुपए की संपति को फ्रीज किया है।
मादक पदार्थ की तस्करी में लंबे समय से शामिल तस्कर चिमाराम निवासी मुकने का तला लीलसर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करने के लिए प्रस्ताव सक्षम प्राधिकारी एवं प्रकाशत एनडीपीएस नई दिल्ली को भेजा गया। सभी दस्तावेजों के विश्लेषण के बाद तस्कर चिमाराम की 28.20 लाख रुपए की अवैध रूप से अर्जित की गई। संपति को फ्रीज किया गया। चिमाराम पुलिस थाना चौहटन का हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 15 मामले र्ज है। जिसमें मदाक पदार्थ के 7, आर्म्स एक्ट के 3 व मारपीट के 5 मुकदमें दर्ज है। आरोपी तस्करी के मामले में लंबे समय से फरार हे।