मनोरंजन

Lokah Chapter 1 Chandra BO Day 8: ‘परम सुंदरी’ से आगे निकली ये फिल्म, अब ‘बागी’ 4 के लिए बन…

कल्याणी प्रियदर्शन की सुपरहीरो फिल्म ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. 28 अगस्त, 2025 को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपनी दमदार कमाई से हैरान कर लिया है. इसी के साथ इसने  अपने दूसरे वीकेंड से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर एक मील का पत्थर पार कर लिया है. चलिए यहां जानते हैं ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने रिलीज के 8वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने 8वें दिन कितनी की कमाई
मलयालम फिल्म ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ तमाम फिल्मों की भीड़ के बीच बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर रही है. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है इसी के साथ इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ उमड़ रही है. फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने 2.7 करोड़ से खाता खोला था. दूसरे दन 48.15 फीसदी की जंप के साथ इसकी कमाई 4 करोड़ रही.

फिर तीसरे दिन इसकी कमाई में 90 फीसदी की तेजी आई और इसने 7.6 करोड़ कमाए. चौथे दिन का कलेक्शन 32.89फीसदी के उछाल के साथ 10.1 करोड़ रुपये रहा. हालांकि 5वें दिन इसने 28.71 फीसदी की गिरावट के बाद 7.2 करोड़ कमाए. जबकि 6ठे दिन 6.25 करोड़ की तेजी के साथ इसकी कलेक्शन 7.65 करोड़ रुपये रहा. वहीं 7वें दिन इसकी कमाई 7.19 फीसदी घटी और इसका कलेक्शन 7.1 करोड रुपये रहा.

  • अब सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 8 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ इसकी 8 दिनों की टोटल कमाई अब 54.35 करोड रुपये हो गई है.

‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ 100 करोड़ से कितनी दूर
‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ अगर इसी रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती रही तो ये  फिल्म जल्द ही 60 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी और वीकेंड तक इसके 100 करोड़ रुपये के आंकड़े के करीब पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि, मच अवेटेड हिंदी फिल्म ‘बागी 4’ 5 सितंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. इसी के साथ ‘लोका’ को इस फिल्म से कड़ी टक्कर मिलेगी. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये दूसरे वीकेंड पर कैसा परफॉर्म कर पाती है. 

‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ के बारे में
‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ एक रहस्यमयी चंद्रा (कल्याणी) की कहानी है, जिसे उसके नेता, मूथॉन (ममूटी द्वारा आवाज दी गई) द्वारा भारत वापस बुलाया जाता है. नासलेन ने उसके प्रेमी और पड़ोसी, सनी की भूमिका निभाई है, जबकि सैंडी ने खलनायक, इंस्पेक्टर नचियप्पा की भूमिका निभाई है. 

ये भी पढ़ें:-गुरुवार को भी घटी ‘परम सुंदरी’ की कमाई, जानें- हफ्ते भर में कितना वसूल लिया बजट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button