राज्य
Rajasthan kota Kota power off, Kota power shutdown 5 September, Kota light cut | कोटा में 3 से…

कोटा शहर के महावीर नगर सेकंड,थर्ड सहित 10 से ज्यादा इलाकों में आज 3 से 5 घंटे बिजली कटौती रहेगी। बिजली व्यवस्था संभाल रही निजी कंपनी KEDL की ओर से बिजली की लाइनों के मेंटेनेंस का काम किया जाना है। कंपनी की ओर से शटडाउन लिया गया है।
.
इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
सुबह 9 से दोपहर 1:30 बजे तक– महावीर नगर द्वितीय और महावीर नगर तृतीय सेक्टर 1,2,3,4,5,7,8 आदि। सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक-बजरंगपुरा श्मशान रोड तेजाजी मंदिर का कुछ हिस्सा, सुभाष नगर का कुछ हिस्सा, कृष्णा विहार का कुछ हिस्सा, लक्ष्मण विहार का कुछ हिस्सा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का कुछ हिस्सा। सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक-आरकेपुरम ए।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक-भदाना कृषि क्षेत्र, केला देवी धाम, श्याम वाटिका, श्रीनाथ रेजीडेंसी।