Muslim neighborhoods decorated with colorful lights in Pali | पाली में रंग-बिरंगी रोशनी से सजे…

पाली में जश्ने ईद मिलादुन्नबी की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम को सजा नवलखा रोड क्षेत्र और देखने पहुंचे मोमिन।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी यानी पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिन (योमे पैदाइश) की पूर्व संध्या गुरुवार शाम को शहर के मुस्लिम मोहल्ले और घर आकर्षक रोशनी से सजे नजर आए। आकर्षक सजावट के साथ ही सेफ्टी पॉइंट बनाए गए। जहां युवा सेल्फी-फोटो लेते नजर आए। रेड और ब्ल
.
जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर गुरुवार शाम को रोशनी से सजा पाली का मुस्लिम मुसाफिर खाना।
पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन (योमे पैदाइश) की पूर्व संध्या पर गुरुवार शाम को मुस्लिम मोहल्लों में घरों से लेकर मोहल्ले आकर्षक रोशनी से सजाए गए। देर रात तक मुस्लिम मोहल्ले गुलजार नजर आए। मोमिनों ने एक-दूसरे के गले मिल जश्ने ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद दी। ईशा की नमाज अदा करने के बाद मोमिनों को शीरनी तकसीम की गई। फातिहा ख्वानी भी की गई।शहर के मुस्लिम मोहल्लों में की गई आकर्षक सजावट को कई युवा अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करते नजर आए। इसके साथ ही कई युवाओं की टोलियां यहां बनाए गए सेल्फी पॉइंट पर ग्रुप सेल्फी भी लेते नजर आए।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर गुरुवार शाम को रोशनी से सजा पाली का
मुस्लिम समाज के प्रवक्ता शकील नागौरी ने बताया कि शहर के नया गांव, इंद्रा कॉलोनी, हैदर कॉलोनी, कालू कॉलोनी, शेखों की ढाणी, तेली कोलानी, राम रहीम कोलानी, आशपुरा नगर, फजिता रोड, नाडी मोहल्ला, भेरूघाट, लोहारों का मोहल्ला, प्यारा चौक, मोमिनों का मोहल्ला, रांगनिया मोहल्ला, कादरिया चौक, नवलखा रोड, जांगीवाड़, कुरैशी मोहल्ला, गरीब नवाज कॉलोनी सहित अन्य मुस्लिम मोहल्लों में आकर्षक सजावट की गई। ईशा की नमाज अदा करने के बाद मोमिनो को शीरनी तकसीम की गई। व फातिहा ख्वानी कर एक दूसरे को मिठाई खिला कर मुह मीठा करवाया व बधाई दी।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर गुरुवार शाम को नवलखा रोड पहुंचे लोगों का स्वागत करते मुस्लिम समाज के लोग।
पाली जिला मुस्लिम समाज के प्रवक्ता शकील अहमद नागोरी ने बताया की गुरुवार की रात अंजुमन सिरातुन्नबी द्वारा पाली जिला समाज सदर मोहम्मद हकीम की सरपरस्ती में अंजुमन सिरातुन्नबी कमेटी के सदर हाजी मोहम्मद रफीक गोरी के नेतृत्व में कमेटी के सदस्यों ने गुरुवार की रात मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा गली गली मोहल्लों की सजावट के साथ विभिन्न प्रकार की झांकियां बना कर प्रदर्शित की करने वाले लोगो को प्रदर्शित झांकियों व मोहल्ले की सजावट करने वाले अंजुमनों के सदर सेक्रेटरी व व्यक्तिगत रूप से अपने घरों की सजावट करने वालों को सम्मानित किया गया। अंजुमन सिरातुन्नबी कमेटी के सरपरस्त हाजी लुकमान खोखर ,मासूम अली अंसारी , हाजी मेहबूब टी ,सलीम मिस्कीन , हाजी इकबाल खिलजी कमेटी सेक्रेटरी मोहम्मद सईद अंसारी , रमजान सर ,हाजी इस्राइल खत्री ,आमीन अली रंगरेज , शक़ील अहमद नागौरी , फैय्याज बुखारी ,इंसाफ सोलंकी , बरकत अली खत्री , सैय्यद मुख्तियार अली ,रफ़ीक अब्बासी , मकसूद अली चुड़ीगर, इकबाल नगर, शौकत शाह ,जाकिर गोरी , हाजी फरीद छीपा, मेहबूब खिवाड़ा ,फारूक रंगीला ,यूसुफ अशरफी , हसन भाटी , नजीर सिंधी , समीर गोरी ,जावेद जिलानी , गुलाम मुस्तफा ,असगर बाईडिंग ,आरिफ पिंजारा , समीर मोयल ,मोहम्मद साजिद ,सहित कमेटी सदस्य व्यवस्था में जुटे नजर आए।
जश्ने ईद मिलादुन्नबी को लेकर गुरुवार शाम को रोशनी से सजा केरिया दरवाजा क्षेत्र।