लाइफस्टाइल

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G पर भारी डिस्काउंट, 4 कैमरे और दमदार प्रोसेसर वाला यह फोन इतना सस्ता…

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G Discount Offer: अगर आप अपने पुराने मोबाइल को किसी फ्लैगशिप मॉडल से अपग्रेड करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. इसी साल फरवरी में लॉन्च हुआ सैमसंग का फ्लैगशिप डिवाइस Samsung Galaxy S25 Ultra 5G 25,000 रुपये से अधिक की छूट के साथ उपलब्ध है. कई शानदार AI फीचर्स और क्वॉड कैमरे वाले इस फोन को कई साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. ऐसे में यह फोन नए जैसे ही रहने वाला है.

क्या हैं फोन के फीचर्स?

टाइटेनियम फ्रेम वाले इस फोन में 6.9 इंच का LTPO टेक्नोलॉजी वाला Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 2600 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. यह फोन क्वालकॉम के शक्तिशाली Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जिसे Adreno 830 GPU से पेयर किया गया है. यह हैवी से हैवी टास्क को आसानी से हैंडल कर सकता है. 

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के रियर में चार कैमरों वाला सेटअप है. इसमें 200MP का प्राइमरी लेंस, 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 10MP का एक और टेलीफोटो सेंसर लगा हुआ है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन के फ्रंट में 12MP कैमरा है. यह फोन 5,000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है, जो 15W वायरलैस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन अपकमिंग आईफोन 17 प्रो मैक्स को जोरदार टक्कर देगा और कई मामलों में उस पर भारी पड़ेगा.

फोन पर क्या डील मिल रही है?

1,29,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ यह फोन अमेजन पर 17 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1,07,998 रुपये में लिस्टेड है. इस तरह इस फोन पर लगभग 22,000 रुपये की छूट है. इसके अलावा ग्राहक 3,239 कैशबैक भी पा सकते हैं. ऐसे में यह कुल छूट 25,000 रुपये से अधिक हो रही है. 

ये भी पढ़ें-

YouTube वीडियो पर एक मिलियन व्यूज आने पर कितना पैसा मिलता है? जानिए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button